आठवें वरीय साइना ने ओकुहारा को बीती रात 21-15 21-14 से मात देकर जापानी खिलाड़ी के खिलाफ अपना रिकार्ड 6-। से सुधारा। साइना के अलावा रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी पीवी सिंधू ने भी जीत से शुरूआत की।
सिंधू ने शुरू से ही दबदबा बनाते हुए डेनमार्क की 33वीं रैंकिंग की मेटे पॉल्सन को महिला एकल के पहले दौर के मैच में 21-10 21-11 से पराजित किया।
पुरूष एकल में एचएस प्रणय ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कियाओ बिन को 17-21 22-20 21-19 से शिकस्त दी लेकिन किदाम्बी श्रीकांत का सफर खत्म हो गया।
श्रीकांत चीन के जुनपेंग से 19-21, 21-19, 12-21 से हार गये।
सिंधू का सामना दूसरे दौर में इंडोनेशिया की दिनार दयाह अयुस्टिन से होगा जबकि साइना की भिड़ंत जर्मनी की फैबिएने देपेरज से होगी। प्रणय चीन के सातवें वरीय होयूवेई तियान से भिड़ेंगे।
भाषा