Advertisement

साइना, सिंधू आल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में

शीर्ष भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने बर्मिंघम में गत चैम्पियन जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
साइना, सिंधू आल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में

आठवें वरीय साइना ने ओकुहारा को बीती रात 21-15 21-14 से मात देकर जापानी खिलाड़ी के खिलाफ अपना रिकार्ड 6-। से सुधारा। साइना के अलावा रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी पीवी सिंधू ने भी जीत से शुरूआत की।

सिंधू ने शुरू से ही दबदबा बनाते हुए डेनमार्क की 33वीं रैंकिंग की मेटे पॉल्सन को महिला एकल के पहले दौर के मैच में 21-10 21-11 से पराजित किया।

पुरूष एकल में एचएस प्रणय ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कियाओ बिन को 17-21 22-20 21-19 से शिकस्त दी लेकिन किदाम्बी श्रीकांत का सफर खत्म हो गया।

श्रीकांत चीन के जुनपेंग से 19-21, 21-19, 12-21 से हार गये।

सिंधू का सामना दूसरे दौर में इंडोनेशिया की दिनार दयाह अयुस्टिन से होगा जबकि साइना की भिड़ंत जर्मनी की फैबिएने देपेरज से होगी। प्रणय चीन के सातवें वरीय होयूवेई तियान से भिड़ेंगे।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad