भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपनी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर विंबलडन का महिला युगल खिताब जीत लिया है। दो घंटे और 47 मिनट तक चले कांटे के मुकाबले में सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने रूसी जोडी मकरोवा-वेसनीना को 5-7, 7-6, 7-5 से हराने में सफल रही। विंबलडन खिताब जीतने वाली सानिया मिर्जा पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं जबकि मार्टिना हिंगिस ने 17 साल बाद विंलबडन खिताब अपने नाम किया है। लेकिन विंबलडन में भारतीय खिलाड़ियों की कामयाबी का सफर अभी बाकी है। लिएंडर पेस भी आज मार्टिना हिंगिस के साथ मिश्रित युगल मुकाबले के फाइनल में उतरेंगे जबकि देश उभरते टेनिस खिलाड़ी स्टार सुमित नागल वियतनाम के जोड़ीदार नैम होंग ली के साथ विंबलडन के ब्वॉयज डबल्स के फाइनल में पहुंच चुके हैं।
फाइनल मुकाबले में सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए जीत हासिल की है। दोनों की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले सेट में उन्हें रूसी जोड़ी एकटेरिना मकरोवा और इलेना वेसनीना ने 7-5 से मात दी। दूसरे सेट में भी सानिया-हिंगिस की जोड़ी पिछड़ रही थी, लेकिन दोनों ने संघर्ष करते हुए सेट को टाईब्रेकर तक खींचा और आखिरीकार 7-6 (4) से सेट अपने नाम कर लिया। तीसरे और निर्णायक सेट में सानिया और हिंगिस की जोड़ी 5-2 तक पिछड़ गई थी। इसके बाद मुकाबला 5-5 की बराबरी पर पहुंचा तो रोशनी कम होने की वजह से खेल रोकना पड़ा। दस मिनट बाद ऑल इंग्लैंड क्लब की छत बंद कर मैच दोबारा शुरू किया गया तो दर्शकों के जोरदार समर्थन के बीच सानिया और हिंगिस ने लगातार दो गेम जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। सानिया-हिंगिस की जोड़ी को 5.47 लाख डॉलर (3.34 करोड़ रुपये) इनामी राशि मिली है।
विंबलडन इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला
करीब पौने तीन घंटे तक खींचे इस मैच को खुद विंबलडन के आयोजकों ने महिला युगल के इतिहास के सबसे रोमांचक फाइनल मुकाबलों में से एक करार दिया है। विंबलडन की वेबसाइट पर सानिया-हिंगिसऔर मकरोवा-वेसनीना की जोड़ी के बीच हुई कांटे की टक्कर की खूब तारीफ की गई। मैच के बाद सानिया मिर्जा ने कहा, 'यह अविश्वसनीय रूप से रोमांचक मुकाबला था। उम्मीद करती हूं इसे देखना भी उतना ही रोमांचक रहा होगा, जितना इसे खेलना था। जब हम पिछड़ रहे थे तब भी जानते थे कि अपना सब कुछ कोर्ट पर लगा रहे हैं। यही वह लम्हें हैं जिसके लिए हम बरसों बरस और जिंदगी भर मेहनत करते हैं। इस मैच को जीतकर हम वाकई बहुत फख्र महसू कर रहे हैं।'
विबंलडन में भारतीय उड़ान अभी बाकी
आज का दिन भी विंबलडन में भारत के लिए खास रहेगा। देश के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस भी स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ विंबलडन के मिश्रित युगल वर्ग का फाइनल खेलने उतरेंगे। यह उनके करियर का 16वां ग्रैंड स्लैम खिताब होगा। मुकाबले को लेकर उत्साहित पेस ने ट्वीट किया, 'मैं और हिंगिस हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट देते हैं। विंबलडन में अपने करियर का 33वां ग्रैंड स्लैम फाइनल मैच खेलूंगा और 16वां ग्रैंड स्लैम।' उधर, विंबलडन ब्वॉयज डबल्स मुकाबलों में भी सुमित नागल ने भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ है। वह वियतनाम के जोड़ीदार के साथ फाइनल में पहुुंच चुके हैं।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई
विंबलडन खिताब जीतने पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश-विदेश की नामी हस्तियों ने सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी को बधाई दी है।
Hearty congratulations @MirzaSania @mhingis on winning women's doubles in Wimbledon, @MirzaSania's achievement will inspire youth of India
— President of India (@RashtrapatiBhvn) July 12, 2015
Well played @mhingis & @MirzaSania. You played wonderful tennis & registered a fantastic win at @Wimbledon. We are proud & very happy.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 12, 2015
Epic ladies' doubles final! So thrilled for @MirzaSania and @mhingis https://t.co/Cise6EPHyy
— Roger Federer (@rogerfederer) July 11, 2015