Advertisement

शाहरूख ने कैरिबियाई प्रीमियर लीग में भी टीम खरीदी

बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान का क्रिकेट प्रेम अब वतन की सरहद भी लांघ चुका है। कोलकाता नाइटराइडर्स के बाद अब शाहरूख कैरिबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में त्रिनिदाद एंड टोबैगो (टीएंडटी) की टीम के भी मालिक हो गए हैं।
शाहरूख ने कैरिबियाई प्रीमियर लीग में भी टीम खरीदी

शाहरूख की कंपनी रेड चिल्लीज इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और केकेआर फ्रेंचाइजी के सह-मालिक जूही चावला एवं उनके पति जय मेहता ने टीएंडटी को खरीद लिया है। यह लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए है।

‌इस बार सीपीएल का टाइटिल प्रायोजन भी दुनिया में सबसे बड़ी दुपहिया ‌वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटरकॉर्प को मिला है और यह एक भारतीय कंपनी ही है। अब से सीपीएल के तीसरे सत्र को हीरो कैरिबियाई प्रीमियर लीग कहा जाएगा। सीपीलए में बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई सितारों ने निवेश किया है। मार्क वालबर्ग ने जहां बारबाडोस ट्राइडेंट‍्स की फ्रेंचाइजी खरीदी है वहीं गेरार्ड बटलर जमैका तलावाह टीम के मालिक हैं।

 टीएंडटी खरीदने की घोषणा करते हुए शाहरूख ने कहा, ‘दुनिया में अपना विस्तार करने के लिए ही हमने यह कदम उठाया है। हम त्रिनिदाद और टोबैगो की क्रिकेट परंपरा का हिस्सा बनकर रोमांचित हैं। कैरिबियाई लीग में फ्रेंचाइज क्रिकेट के प्रति मेरा जुनून सीपीएल की सफलता से बढ़ा है और हम उम्मीद करते हैं कि टीएंडटी फ्रेंचाइजी में हम केकेआर के सर्वश्रेष्ठ प्रयोगों का इस्तेमाल करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad