Advertisement

जैशा के मामले में खेल मंत्रालय ने दो सदस्‍यीय समिति का किया गठन

खेल मंत्रालय ने ओलंपिक धाविका ओपी जैशा उन आरोपों की जांच के लिये मंगलवार को दो सदस्यीय समिति गठित की है। जैशा ने रियो ओलंपिक में दौड़ के दौरान अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। जैशा ने कहा था कि वह स्‍पर्धा के दौरान मर भी सकती थी।
जैशा के मामले में खेल मंत्रालय ने दो सदस्‍यीय समिति का किया गठन

 

मैराथन में 89 वें स्थान पर रहने वाली जैशा ने आरोप लगाया कि स्पर्धा के दौरान बेहद गर्मी के बावजूद भारतीय अधिकारियों ने उन्हें पानी या एनर्जी ड्रिंक मुहैया नहीं कराया। वह फिनिशिंग लाइन पर पहुंचने के बाद बेहोश होकर गिर पड़ी। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने हालांकि इस मसले पर कहा कि इस धाविका से स्पर्धा के एक दिन पहले जब संपर्क किया गया तो उन्होंने एनर्जी ड्रिंक लेने के विकल्प से इनकार कर दिया था।

मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विजय गोयल ने ओ पी जैशा के आरोपों की जांच के लिये दो सदस्यीय समिति का गठन किया है, जिसमें संयुक्त सचिव ओंकार केडिया और निदेशक विवेक नारायण शामिल हैं। समिति सात दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad