आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मेधांश ने रविवार को गाजियाबाद में आयोजित अंडर-9 शतरंज चैम्पियनशिप में निवर्तमान चैम्पियन आर्यन सिंह समेत कई प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर प्रतियोगिता जीत ली। मेधांश ने शुरुआती राउंड में गाजियाबाद के सार्थक दबास को हराया। उसके बाद दूसरे तथा तीसरे राउंड में उसने क्रमश: उत्कर्ष भटनागर और अबीर अग्रवाल को पराजित किया।
चौथे दौर में मेधांश ने अपने प्रतिद्वंद्वी अरमान को हराया। फाइनल राउंड में उसका मुकाबला गत विजेता आर्यन से हुआ जो मेधांश के नाम रहा। इस प्रतियोगिता में किए गए प्रदर्शन के आधार पर मेधांश और आर्यन का आगामी 11 जून को अहमदाबाद में खेली जाने वाली अंडर-9 राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप में खेलने का रास्ता साफ हो गया है।