पूरी दुनिया में खेल के कारोबारी और वित्तीय पहलुओं पर रिपोर्ट देने वाली इस मासिक पत्रिका की बिकाऊ खिलाड़ियों की इस वर्ष की सूची में 26 वर्षीय युवा भारतीय क्रिकेटर को फुटबॉल की दुनिया के सुपरस्टार लियानेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और स्प्रिंट किंग उसेन बोल्ट से ऊपर रखा है। हालांकि फॉर्मूला वन के ब्रिटिश धुरंधर लेविस हैमिल्टन इस सूची में विराट कोहली से आगे हैं जबकि ब्राजील के फुटबॉल सुपरस्टार नेमार इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
स्पोर्ट्सप्रो ने ऐसे दिन दुनिया के सबसे बिकाऊ खिलाड़ी की सूची जारी की है, जब आईपीएल-8 में विराट के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू का अहम मुकाबला भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स से हो रहा है। इसी मुकाबले से तय होगा कि कौन सी टीम आईपीएल के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।