Advertisement

एक बेटी का विवाह पूर्व निर्धारित समय तथा स्थल पर आयोजित हो; इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने जामनगर के कार्यक्रम का स्थल बदला

...यह बात ध्यान में आते ही मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाकर तुरंत ही कार्यक्रम का स्थल बदला...
एक बेटी का विवाह पूर्व निर्धारित समय तथा स्थल पर आयोजित हो; इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने जामनगर के कार्यक्रम का स्थल बदला

...यह बात ध्यान में आते ही मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाकर तुरंत ही कार्यक्रम का स्थल बदला !

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल का मानवतावादी दृष्टिकोण

”हमारे कार्यक्रम का स्थल बदलो, बेटी के परिवार की चिंता हमारी चिंता”: मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल

”विवाह के मौसम में तत्काल नया स्थल खोजना, मेहमानों को सूचित करना, नई व्यवस्थाएँ करना; ये सब हमारे लिए मुश्किल था, परंतु मुख्यमंत्री साहब का एक फोन आया और उस रात हम शांति से सो सके”: श्री ब्रिजेश परमार, बेटी के काका

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के मानवतावादी दृष्टिकोण को दर्शाने वाली घटना प्रकाश में आई है। हुआ हूँ कि मुख्यमंत्री ने जामनगर के एक परिवार की विनती को सम्मान देकर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम का स्थल बदल दिया, जिससे एक बेटी के विवाह का प्रसंग धूमधाम से और शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।

बात विस्तार से। तारीख 23-11-2025 के दिन जामनगर के परमार परिवार की बेटी श्री संजना परमार का विवाह शहर के टाउन हॉल में होना निर्धारित हुआ था। परिवार में शुभ अवसर था, खुशियाँ समा नहीं रही थीं, सभी विधियाँ और तैयारियाँ पूर्णता की ओर थीं। तभी समाचार मिला कि ता. 24-11-2025 के दिन राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल जामनगर पधारने वाले हैं। जामनगर के टाउन हॉल में मुख्यमंत्री का सार्वजनिक कार्यक्रम निर्धारित हुआ था। यह कार्यक्रम श्री संजना परमार के विवाह के ठीक एक दिन बाद होने के कारण आसपास के क्षेत्र में पुलिस बंदोबस्त तथा सुरक्षा व्यवस्थाएँ की गई थीं। मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के कारण विवाह समारोह में अवरोध उत्पन्न होने की आशंका थी, जिसके चलते परमार परिवार की चिंता बढ़ गई।

परिवार ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुँचाने का प्रयास किया। बात मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुँची। बात सुनकर मुख्यमंत्री ने तुरंत कहा, “हमारे कार्यक्रम का स्थल बदलो। बेटी के परिवार की चिंता हमारी चिंता।” मुख्यमंत्री के आदेश के चलते कार्यक्रम का स्थल बदला गया।

इस घटनाक्रम के विषय में बात करते हुए श्री संजना परमार के काका श्री ब्रिजेश परमार कहते हैं, ”मुख्यमंत्री ने हमारे विवाह प्रसंग की जानकारी मिलते ही हमसे बातचीत की और आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आप जरा भी चिंता मत करना। आपका विवाह प्रसंग जहाँ निर्धारित था, उसी टाउन हॉल में धूमधाम से ही कीजिए। हम हमारे कार्यक्रम का स्थल बदल देंगे।’” इस प्रकार मुख्यमंत्री की इस संवेदना से परमार परिवार की चिंता दूर हुई।

ब्रिजेश परमार मुख्यमंत्री का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त करते हुए कहते हैं: “विवाह के मौसम में तत्काल नया स्थल खोजना, मेहमानों को सूचित करना, नई व्यवस्थाएँ करना; ये सब हमारे लिए मुश्किल था, परंतु आभार मुख्यमंत्री का, जिन्होंने हमारा प्रसंग शांति एवं सुखपूर्वक आयोजित हो; इसके लिए अपने कार्यक्रम का स्थल बदला। मुख्यमंत्री साहब का एक फोन आया और उस रात हम शांति से सो सके।”

यह घटना दर्शाती है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल मृदु एवं दृढ़ मुख्यमंत्री तो हैं ही, साथ ही ‘उत्तम इंसान’ भी हैं। वे जनता की छोटी से छोटी मुश्किलों के लिए भी सदा संवेदनशील हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad