जनवरी माह का 'राज्य SWAGAT' ऑनलाइन जन शिकायत निवारण कार्यक्रम आगामी गुरुवार दिनांक 25 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे आयोजित किया जाएगा। आवेदक अपने निवेदन सुबह 7:30 बजे से 10:00 बजे दौरान दे सकते है
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में ऑनलाइन जन शिकायत निवारण का जनवरी माह का 'राज्य SWAGAT' कार्यक्रम 25 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल इस कार्यक्रम में स्वर्णिम संकुल-2, मुख्यमंत्री जनसम्पर्क इकाई में उपस्थित रहकर नागरिकों की शिकायतें सुनेंगे।
इस 'राज्य SWAGAT' में निवेदक अपने निवेदन दिनांक 25 जनवरी, गुरुवार को सुबह 7:30 बजे से 10 बजे के दौरान मुख्यमंत्री जनसंपर्क इकाई, स्वर्णिम संकुल-2, गांधीनगर में रूबरू जाकर दे सकते है।
प्रत्येक माह के चौथे गुरुवार को 'राज्य SWAGAT' ऑनलाइन जन शिकायत निवारण कार्यक्रम आमतौर पर अपराह्न 3:00 बजे आयोजित किया जाता है।
आगामी गुरुवार, दिनांक 25 जनवरी को 'राज्य SWAGAT' कार्यक्रम निर्धारित समय से पहले यानी दोपहर 12:30 बजे आयोजित किया जाना है जिसके संबंध में मुख्यमंत्री की जनसंपर्क इकाई द्वारा सभी संबंधितों को जानकारी दी गयी है।