उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो महिलाओं समेत 12 यात्री घायल हो गए। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में एक बस हादसे में लोगों की मौत होने पर मंगलवार को शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
मोदी ने कहा, ‘‘उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बस हादसे में लोगों की मौत होना बेहद दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा के भिकियासैंण इलाके के शिलापनी में एक बस हादसे का शिकार हो गई। एक बस खाई में गिर गई है। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। बस में सवार अन्य 12 यात्री घायल हो गए।