खुल्लम खुल्ला
धुरंधर निर्देशक अनुराग कश्यप की बिटिया आलिया कश्यप अपने दोस्त रहे शेन ग्रोइगोरे के साथ विवाह बंधन में बंध गईं। यह तो हुई खबर। लेकिन खबर की खबर यह है कि एक दूसरे की आंख में झांकता यह जोड़ा कुछ ज्यादा ही रोमांटिक है। इतना कि अपनी हल्दी की रस्म में कई लोगों को अपनी हरकतों से नाराज कर बैठा। दोनों ने इतनी नजदीकियां दिखाई कि वहां मौजूद कई मेहमान असहज हो गए और बगले झांकने लगे। नए जमाने के जोड़े जो न करें सो कम।
नया काम
फिल्में भी कलाकारों के लिए बच्चों की तरह ही होती हैं। ऋचा चड्ढा और अली फजल ने जब कहा कि हम अपनी बेबी लॉन्च कर रहे हैं, तो जनता को लगा कि वे अपनी बेटी के बारे में बात कर रहे हैं। दोनों ने एक फिल्म प्रोड्यूस की है, ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स।’ एक पहाड़ी बोर्डिंग स्कूल के इर्द गिर्द घूमती इस कहानी को कई फिल्म फेस्टिवल में सराहना मिल रही है। अब जल्द ही यह फिल्म भारत में ओटीटी पर रिलीज होगी। बतौर निर्माता दोनों की ही यह पहली फिल्म है। शुचि तलाटी की कहानी को मिल रही प्रशंसा से लग रहा है कि मिस्टर ऐंड मिसेज अली को नया काम मिल गया है।
सूप तो सूप, छलनी भी...
वक्त बुरा हो तो कुछ भी हो सकता है। टाइगर श्रॉफ के साथ रिश्ता टूटने पर वैसे भी दिशा पटानी को कोई नहीं पूछता। पहले कम से कम टाइगर के बहाने ही फोटो-वोटो मीडिया में आ जाता था। बहुत दिनों बाद फार्मूला रेस देखने के बहाने बाहर निकलीं, दिशा को देख कर एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने उन्हें, ‘रेस से बाहर’ बता दिया। ऐसा उसने कहा, जिनके लिए उनका चाहने वाला तिहाड़ से चिट्ठियों पर चिट्ठियां लिख रहा है और वे इसे लगातार नकारते हुए बॉलीवुड की एक अच्छी फिल्म को तरस रही हैं।