पापा के बिना
मीडिया को भले ही चिंता रहे कि प्रतीक बब्बर ने अपनी दूसरी शादी में पापा राज बब्बर को नहीं बुलाया। लेकिन पापा बब्बर को इससे जरा फर्क नहीं पड़ता। लंबे समय से गर्लफ्रेंड रही प्रिया बैनर्जी से शादी करते वक्त प्रतीक ने अपनी मां स्मिता पाटिल की बड़ी-सी तस्वीर भी लगाई थी। राज बब्बर इस बुलाए न जाने पर खफा हैं या नहीं, यह उन्होंने बताया नहीं लेकिन इतना जरूर कहा कि मर्द तो शादी करते रहते हैं। हालांकि प्रतीक की सौतेली मां नादिरा बब्बर और भाई आर्य बब्बर को लगता है कि किसी और को नहीं कम से कम पापा को तो बुलाना ही चाहिए था।
प्यार के परवाने
25 साल पहले रोहित और सोनिया ने जवां दिलों की धड़कनों को बेकाबू कर दिया था। प्यार के ये परवाने कहो न प्यार है से परदे पर ऐसे छाए कि उनका जादू आज तक बरकरार है। अमीषा पटेल और रितिक रोशन एक साथ दिखाई दिए, तो हर जगह यही सवाल था, क्या फिल्म का सीक्वेल आ रहा है? हर फिल्म के जब सीक्वेल आ रहे हैं, तो भला उस फिल्म का क्यों नहीं जिसके लिए जनता पागल थी। वैसे भी दोनों को ही एक हिट की जरूरत है।
कपास की किस्मत
इस शूट से पहले तक यही लगता था कि अपने कपड़ों और स्टाइल के कारण हर दिल अजीज महान फैशन स्टाइलिस्ट उर्फी जावेद को कपास के फूल से एलर्जी है। इस भारी-भरकम ब्राइडल लहंगे, उम्दा कशीदाकारी वाले दुपट्टे से पहले उन्हें किसी ने इतने कपड़ों में कभी देखा हो तो बताए। कभी पैकिंग टेप, कभी टोकरी, कभी प्लास्टिक के टुकड़ों से तन ढंकने वाली उर्फी मजाल है कभी इससे पहले कपड़ों के पीछे छुपी हों।
हारे का सहारा
अभी भक्तों की बहुत पूछ है। चाहे फिर वे किसी के भी भक्त हों। डेडिकेटेड भक्त की कड़ी में नई एंट्री अक्षय कुमार की है। फिल्में तो चल नहीं रहीं। एक जो नई फिल्म आई भी उसमें वीर पहाड़िया का पीआर उनसे तगड़ा है। अब अक्षय के लिए यही बचा कि माथे पर त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष की माला और जटा वाला विग लगा कर वे शिवशंभु का एक भजन गाएं और खुद को भक्त के रूप में स्थापित कर लें। वैसे पहले वे एक साक्षात्कार लेकर ऐसा कर चुके हैं।
सब लीक
पहले पॉप स्टार शकीरा पेरू में एक कंसर्ट रद्द करने के कारण दुखी थीं। लंबे समय से वे इस कंसर्ट की तैयारी कर रही थीं। लेकिन अचानक पेट में कुछ तकलीफ होने से उन्हें यह शो रद्द करना पड़ा। भावुक मन से उन्होंने अपने प्रशंसकों से माफी मांगी। अगले ही दिन वे इस बात से ज्यादा दुखी थीं कि उनकी मेडिकल रिपोर्ट सोशल मीडिया पर घूम रही थी। रिपोर्ट लीक होने को पेरू की स्वास्थ्य निगरानी समिति ने बहुत गंभीरता से लिया है और कोलंबियाई स्टार से माफी मांगी है।