खिलाड़ी खाकी
कहां तो चर्चे थे कि दादा मंत्री बनेंगे। अपने राज्य की मुख्यमंत्री के साथ चुनाव के वक्त की तस्वीरें भी ऐसी ही कहानी कहती लग रही थीं। उनके राज्य में पैर जमाने को आतुर एक पार्टी उन्हें हाथोहाथ लेने को तैयार थी। वह पार्टी उन्हें टिकट टू दिल्ली नहीं बल्कि टिकट टू सीएम देने के लिए राजी थी। बस इस उम्दा क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ गांगुली की एक हां की देर थी। मगर दादा ठहरे थोड़े से, अकड़ू, राजनीति में बात नहीं बनी। अब एक वेबसीरीज खाकी में आ रहे हैं। नेता न सही, अभिनेता ही सही।
षष्ठी पूर्ति
गजब अंदाज, मखमली आवाज की मलिका, मेड इंडिया गर्ल अलीशा चिनॉय की उम्र भले ही 60 वर्ष का आंकड़ा छू रही हो, उनका चेहरा बदल गया हो, लेकिन आज भी उनकी आवाज ही उनकी पहचान है। ‘क्वीन ऑफ इंडी पॉप’ कही जाने वाली अलीशा ने अपनी कशिश भरी आवाज में 90 के दशक में एक से एक गाने दिए। पहले भी वे गायकों को जायज पैसे की मांग करती रहती थी, अब भी बॉलीवुड छोड़ने के बाद भी उनका यही कहना है कि गायकों को उनका जायज हक नहीं मिलता, न वाजिब पैसा मिलता है।
रूप सादा
आशी त्रिपाठी स्टार किड भले न हो लेकिन कलाकार किड तो हैं ही। पापा पंकज त्रिपाठी के नक्शे कदम पर चल कर आशी ने भी चमकीले परदे पर अपने कदम रख ही दिए हैं। म्यूजिक वीडियो ‘रंग डारो’ से परदे पर आने वाली आशी को बस काम पर ध्यान देना है और पापा की तरह खूब सारा काम करना है। सादा-सलोनी लड़की के चेहरे के भाव देख कर लगता है, पापा की परी उनसे आगे जाएगी।
मिसेस
गूगल भैया तो लग रहा था, जैसे खबर आने की ताक में ही बैठे थे। यहां मिस्टर परफेक्ट ने बोला, ये मेरी होने वाली नई मिसेज और वहां गूगल ने पूरी तैयारी कर ली। आप सिर्फ आमिर लिखिए, बाकी के बहुत सारे विकल्प उन्होंने खुद सुझा दिए। जिस विकल्प को जानने में ज्यादा दिलचस्पी हो, वह चुन लीजिए। आमिर खान की तीसरी पत्नी, गौरी सैत का बैकग्राउंड, फैमिली हिस्ट्री, रिलेशनशिप। खबरें देने में अव्वल गूगल भैया तस्वीरों में मात खा गए। ले देकर इंस्टाग्राम पर वही दो-चार तस्वीरें हैं। संग की कुछ अच्छी तस्वीरें होतीं, तो जरा समां बंधता।
राजशाही से अलग
डचेस ऑफ ससेक्स यानी मेघन मार्केल प्रिंस हैरी के साथ शादी के बाद राजशाही छोड़ कर आम लोगों की तरह जिंदगी जीने के लिए अमेरिका चली आई थीं। अब मार्केल अपना नया पॉडकास्ट शुरू करने जा रही हैं। नाम है, कनफेशंस ऑफ फीमेल फाउंडर। अपने लाइफस्टाइल ब्रांड एज एवर से पहले ही सुर्खियां बटोर चुकी मार्केल इससे पहले नेटफ्लिक्स के शो, विद लव, मेघन के लिए भी प्रशंसा पा चुकी हैं। इस बीच प्रिंस हैरी क्या कर रहे हैं इसकी जानकारी किसी को नहीं है। एक ब्रिटिश अमेरिका में कर भी क्या सकता है।