चिठिया हो तो...
कल्कि कोचलिन हमेशा से ही बहुत मुखर कलाकार रही हैं। वे हर मामले में तर्क के साथ स्पष्ट राय रखती हैं और चाहती हैं कि उनकी पांच साल की बेटी सोप्पो भी वैसी ही बने। उन्होंने अपनी बेटी के नाम एक खुली चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने लिखा कि हम उस दुनिया में रह रहे हैं, जहां सुंदरता को कुछ खास पैमाने में बांध कर रखा गया है। कभी कभी मैं भी उस पैमाने में फिट नहीं बैठती और खुद को बदसूरत मानने लगती हूं।
पचास पार
मैनचेस्टर यूनाइटेड और रीयल मैड्रिड के स्टार डेविड बेकहम 50 साल के हो गए। उम्र ने भले ही अर्धशतक लगा दिया हो, लेकिन उनके चाहने वाले उन्हें अभी भी मैदान में दमखम के साथ दौड़ता हुआ युवा ही समझते हैं। उनकी पत्नी विक्टोरिया बेकहम ने जब इस मौके पर पार्टी दी, तो सितारों से भरी महफिल में वे अलग ही नजर आ रहे थे। बेकहम ने पूरी कोशिश की कि यह पार्टी न लग कर पारिवारिक आयोजन की तरह ही लगे।
छोटी बहू
अलग-अलग मौकों पर अंबानी परिवार की छोटी बहू यानी राधिका मर्चेंट साबित कर चुकी हैं कि स्टाइल के मामले में वे अपनी सास, जेठानी और ननद से कहीं ज्यादा अव्वल हैं। उनकी स्टाइल का कमाल देखिए कि मुंबई के विवियन वेस्टवुड शो की बात करने के बजाय चर्चा मर्चेंट सिस्टर्स पर आकर ठहर गई। राधिका ने अपनी बहन अंजली के साथ इसमें शिरकत की और प्लेन चंदेरी साड़ी के साथ उन्होंने जो कोर्सेट पहना था, वह खास था। 35 साल पुराना कोर्सेट विवियन के कलेक्शन से था, जिस पर डेपिंस और कोल की पेंटिंग बनी हुई थी। चंदेरी की साड़ी के साथ विंटेज जूलरी के इस प्रयोग के आगे सब फेल थे। यहां तक कि एमरल्ड ग्रीन में ऑफशोल्डर गाउन पहने उनकी बहन भी।
जिंदगी दुश्वार है...
यूं तो फवाद खान पाकिस्तान के हैं, लेकिन लोकप्रियता उनकी भारत में ज्यादा है। वाणी कपूर भारत की हैं और उनकी लोकप्रियता कहीं भी नहीं है। पाकिस्तानी धारावाहिक जिंदगी गुलजार है से भारत में घर-घर पहचान बना चुके फवाद के साथ वाणी को फिल्म मिली, तो उन्होंने सोचा होगा, चलो कुछ तो भला होगा फवाद की शोहरत का। लेकिन दुश्वारियां तो फिल्म अबीर-गुलाल के टीजर रिलीज होते ही शुरू हो गईं। वही पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध वाली।
अदा ए उमराव
नाम - रेखा
उम्र- 70 वर्ष
काम- लोगों को चमत्कृत करना।
मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी को कुछ तस्वीरें खिंचवाने के लिए एक फोन आया और जब वे पहुंचे, तो ठगे से रह गए। वहां रेखा नहीं, बरसों पहले परदे पर लोगों को अपना दीवाना बना चुकी उमराव जान अदा बैठी थी। यह शायद रेखा ही कर सकती थीं और उन्होंने किया भी।