बातें, ये बातें हैं पुरानी
निमरत कौर का नाम सुनते ही यदि किसी को अभिषेक बच्चन की याद आने लगे, तो उसे यह समझना चाहिए कि अब निमरत इससे बहुत आगे निकल चुकी हैं। पहले भी उन्हें अभिषेक की गर्लफ्रेंड कहलाए जाने में कोई रुचि नहीं थी। अब उनकी नई वेबसीरीज में उनके काम की तारीफ हो रही है और पैपराजी उनके अकेले होने पर भी उनका पीछा करते हैं। जैसे पिछले दिनों जब मॉर्निंग वॉक के दौरान कैमरामैन उनके पीछे आए, तो उन्होंने कहा, चलो साथ में सैर करते हैं!
किस्मत कनेक्शन
वापसी की कीमत वही समझ सकता है, जो बिखर कर फिर जुड़ा हो। किस्मत के बारे में पूछना हो, तो सूरज पंचोली से पूछना चाहिए। उनकी किस्मत ने दोबारा खुशहाली से नाता जोड़ा है। दूध के जले पंचोली अब छाछ भी फूंक-फूंक कर पिएंगे। जिया खान केस से फिर फिल्मी दुनिया में आ जाना उनके जैसे के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। न उनके माता-पिता कोई बड़े स्टार हैं न वो सलमान, संजय दत्त की तरह प्रसिद्ध थे कि प्रशंसक उनकी वापसी का इंतजार करते।
सबसे खूबसूरत
ऐसी कौन सी महिला है, जो ताउम्र खूबसूरत दिखना नहीं चाहती। ऐसे में यदि किसी को दुनिया की सबसे खूबसूरत होने का खिताब मिल जाए तो कहने ही क्या। पीपल मैग्जीन ने 62 की उम्र में डेमी मूर को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बताया है। हालांकि सूची लंबी है लेकिन जब पहले नंबर पर 62 साल की एक अभिनेत्री मॉडल हो तो 27-28 साल की दूसरी महिलाओं के नाम जानने में वैसे भी दिलचस्पी कम ही हो जाती है। डेमी अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। नतीजा सामने हैं।
नच बलिए
नाचो तो ऐसे नाचो कि उस खुमारी में सब डूब जाएं। फिल्मों से दूरी बनाए रखने वाली मसाबा गुप्ता को सब एक उम्दा फैशन डिजाइनर के रूप में जानते हैं। हाउस ऑफ मसाबा की मालकिन को फिर क्या सूझी, जो केसरी चैप्टर-2 में ‘खुमारी’ पर ऐसे थिरकीं की दुनिया दीवानी हो गई। मसाबा को हमेशा से कुछ नया करना पसंद है। लेकिन उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उनके नए-नए कारनामों की सूची में कभी कोई डांस नंबर आएगा। पर अब आ ही गया है, तो क्यों न इस खुमारी में सब डूब जाएं।
यहां आना न दोबारा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से परेशान होने वालों में नया नाम जॉर्ज क्लूनी की पत्नी अमल क्लूनी का भी है। अमेरिका ने कई बड़े नामों के साथ अमल को भी चेतावनी मिली है कि उन्हें देश में, ‘घुसने’ नहीं दिया जाएगा। अमल इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आइसीसी) की सदस्य हैं, जिसके अमेरिका सख्त खिलाफ है। यही वजह है कि ब्रिटिश मानवाधिकार वकील अमल के अमेरिका जाने पर रोक लगाई जा सकती है।