इन्हीं लोगों ने
एक होता है अभिनेता, एक होता है कलाकार। अभिनेता बनने के लिए पेड़ के इर्द-गिर्द चक्कर लगाना काफी होता है। लेकिन कलाकार के लिए जरूरी है कि एक कालजयी भूमिका मिले। इस दौर में जब सब चलताऊ है, तो बीते दिनों की किसी कालजयी भूमिका को दोहराने से ज्यादा अच्छा क्या हो सकता है। कियारा आडवाणी मीना कुमारी की बॉयोपिक में उनकी भूमिका करेंगी। दर्द से तराशी मीना कुमारी की अभिनय प्रतिभा के लिए उन लोगों ने इन्हें चुना है।
किस्सा किस का
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ के भव्य प्रीमियर पर फिल्म के लीड स्टार स्कारलेट जोहानसन और जोनाथल बेली का किस खासी चर्चा में आ गया। लंदन में हुए इस प्रीमियर में दोनों के गर्मजोशी से मिलने की इतनी बातें हुईं कि फिल्म का प्रमोशन पीछे रह गया। यह सब बेशक होता फिल्म के प्रमोशन के लिए ही है लेकिन पहले काम पर दूसरा भारी पड़ जाए, तो ऐसे प्रमोशन ट्रिक का क्या फायदा।
परीकथा
अगर एक रिपोर्ट की मानें, तो इस शादी में जितने पैसों से फूलों की सजावट हुई, उतने में भारत में 12 शादियां हो सकती थीं। अब इस परीकथा की तरह हुई शादी के खर्च का हिसाब मत लगाइए। शादी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की हो, तो यह उनके हाथ के मैल की तरह है। 61 साल के बेजोस अपनी गर्लफ्रेंड 55 साल की लॉरेन सांचेज के साथ शादी कर रहे थे, तो वेनिस से अच्छी जगह क्या होती। अनुमान है कि उनकी शादी में कुल 498 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
नक्शे कदम पर
दर्शक बड़े अजीब हैं। जब ओरिजिनल स्टोरी होती है, तो नकार देते हैं, जब कोई सीक्वेल बनाए, तो कहते हैं नया आइडिया नहीं है। तड़प से अपना करियर शुरू करने वाले आहन शेट्टी अब दूसरी बार जोर लगा कर कोशिश कर रहे हैं। सन्नी पाजी, वरुण धवन के साथ बॉर्डर 2 में वह पापा सुनील शेट्टी के किरदार का एक्सटेंशन होंगे। देखते हैं, दर्शक क्या निर्णय सुनाते हैं, क्योंकि फिल्म आने से पहले ही दिलजीत दोसांझ के बारे में अलग तरह की चर्चाएं भी हवा में हैं।
आंखों के तारे
ये दोनों ट्रोलर्स की आंखों के तारे हैं। मतलब दोनों ही स्थायी पसंद हैं। ट्रोल आर्मी को ये इतने पसंद हैं कि इनकी जगह कोई दूसरा ले ही नहीं पा रहा है। और अगर ये लोग कहीं हंसते हुए पाए जाते हैं, तो कुछ लोगों के सीने पर सांप लोट जाते हैं कि दोनों आखिर खुश किस बात पर हैं। कुणाल कामरा और स्वरा भास्कर की इस तस्वीर ने उन लोगों का दिन बना दिया था।