Advertisement

सप्तरंग

ग्लैमर जगत की खबरें
आर्यन खान

मैदान में

अभी वेबसीरीज आई नहीं है, लेकिन हल्ला अभी से मच गया है। बात शाहरुख खान के सुपुत्र की हो, तो सबका फर्ज बनता है कि उनके बारे में बात करें। आर्यन खान जल्द ही अपने पहले काम बैड्स ऑफ बॉलीवुड से लोगों को अपनी काबिलियत के बारे में बताने जा रहे हैं। इस सीरीज की खास बात है कि इसका निर्देशन करने के साथ-साथ इसे लिखा भी उन्होंने ही है। प्रिव्यू देखकर तो लग रहा है कि पापा को एक्टिंग में भले ही वे न पछाड़ पाएं, लेकिन जल्द ही फिल्म उद्योग में वे अपनी जगह बना लेंगे। पापा खान भी यही चाहते हैं कि उनका बेटा उनसे बड़ा स्टार बने। परदे के पीछे ही सही।  

नेकी कर ट्रोल हो

आलिया भट्ट

उड़ता पंजाब स्टार आलिया भट्ट ने सोचा यदि कुछ नेकी की जा सकती है, तो मौका क्यों छोड़ा जाए। इसलिए जब एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उन्हें नशा मुक्ति का विज्ञापन करने को कहा, तो वे फौरन तैयार हो गईं। नशा मुक्ति का चेहरा बनने की आस लिए स्वतंत्रता दिवस पर इस नेक काम का वीडियो अभी अपलोड ही हुआ था कि जनता उन पर टूट पड़ी। इस बार मीम नहीं बने लेकिन उनके पति और दोस्तों के सिगरेट-शराब वाली तस्वीरें धड़ाधड़ सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। कहां तो एनसीबी यंग स्टार के जरिये अच्छा काम करने चली थीं, खुद ट्रोल होकर रह गईं।

सनक की वजह

नोरा फतेही

नोरा फतेही की जान को वैसे ही आफतें कम नहीं हैं लेकिन बेचारी क्या करें। कोई न कोई बेकार में उनका नाम घसीट ही लेता है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के इस किस्से पर नोरा क्या कोई भी सिर पीट लेगा। गाजियाबाद की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति नोरा फतेही जैसा फिगर बनाने के लिए उस पर न सिर्फ दबाव डालता है बल्कि तीन घंटे जिम में एक्सरसाइज कराता है! अगर वह ऐसा न करे, तो भूखा रखता है। इसमें बेचारी नोरा क्या करें और पुलिस क्या करे, नोरा अपना फिगर तो बिगाड़ने से रहीं।

शांत गदाधारी

अनुराग कश्यप

एक फिल्म की घोषणा होती और बनारसी भाई अनुराग कश्यप भड़क जाते हैं। फिल्म शुरू भी नहीं होती और कश्यप साहब उसके निर्माता, विजय सुब्रमण्यम को खूब खरी-खोटी सुनाते हैं। इतनी कि उन्हें टैग कर सोशल मीडिया पर लिख देते हैं कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में नहीं, बल्कि गटर में होना चाहिए। इतना बवाल इस बात पर कि विजय ने एक फिल्म की घोषणा की है, चिरंजीवी हनुमान। न, न आप गलत समझे अनुराग जी को हनुमान पर फिल्म बनाने पर कोई आपत्ति नहीं है। दरअसल यह फिल्म पूरी तरह एआइ यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनेगी।

गपशप से ज्यादा

सोहा अली खान

शर्मिला टैगोर की खूबसूरत बेटी सोहा अली खान भले ही फिल्मों में काम न कर रही हों लेकिन लाइमलाइट में हमेशा बनी रहती हैं। अपने अंदाजे बयां को उन्होंने अब नया रूप दे दिया है। सोहा का नया पॉडकास्ट, ऑल अबाउट हर शुरू हो चुका है और सोहा चाहती हैं कि यह सिर्फ गपशप का अड्डा बन कर न रह जाए। वे पूरी कोशिश कर रही हैं कि अपने पॉडकास्ट में वे महिलाओं से जुड़े जरूरी मुद्दों पर ठीक ढंग से बातचीत कर सकें, ताकि महिलाओं को इसका पूरा फायदा मिले। समझदारी हो, तो हर काम अच्छा होता है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement