Advertisement

सप्तरंग

ग्लैमर जगत की खबरें
गिरिजा ओक

दोधारी तलवार

जवान, वैक्सीन वॉर से हिंदी दर्शकों ने मराठी अभिनेत्री गिरिजा ओक को पहचाना था। गिरिजा के एक पॉडकास्ट में उन्होंने अपने स्कूल के फिजिक्स टीचर के बारे में बताया कि वे वेव्स को बेब्स कहते थे। उनकी यह लाइन और नीले रंग की साड़ी का जादू ऐसा हुआ कि वे देखते ही देखते सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई। कोई उन्हें भारत की सिडनी स्वीनी कहने लगा तो कोई मोनिका बेलुची। लेकिन कुछ लोगों ने उनके एआइ-जनरेटेड अश्लील फोटो बनाकर उसी सोशल मीडिया पर फैला दिए, जिसने उन्हें बुलंदी दी।

बड़े शहर बड़ी बातें

शाहरुख खान

बेशक यह दीवार का संवाद नहीं, लेकिन है कुछ इसी तरह। दुबई में नए बन रहे एक टॉवर को नाम दिया गया है, ‘शाहरुख बाय डेन्यूब।’ 56 मंजिला कमर्शियल टॉवर के बनने की खुशी किंग खान को है, लेकिन उन्हें इस मौके पर मां याद आ गईं, ‘‘यदि आज वो जिंदा होतीं, तो खुश होतीं।’’ शेख जायद रोड के इस भव्य टॉवर की लागत लगभग 4,000 करोड़ रुपये है। खास बात, टॉवर के गेट पर शाहरुख खान होंगे, भव्य मूर्ति के रूप में, बांहें फैलाए अपने आइकॉनिक पोज के साथ।

सोने का पिंजरा

रान्या राव

सोना तस्करी के मामले में जेल की हवा खा रही रान्या राव को जेल में विशेष सुविधाएं मिलने की खबरें सामने आईं, तो वे एक बार फिर चर्चा में आ गईं। दरअसल ये सुविधाएं उनके सह-आरोपी तरुण राजू को मिल रही थीं। टीवी, मोबाइल, विशेष बिस्तर, स्पेशल खाने की व्यवस्था की खबरें आने के बाद से रान्या परेशान हैं, वैसे भी कई बार उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी और ऊपर से यह सब। रान्या का कहना है, वह सुविधा नहीं आजादी चाहती हैं। इसलिए प्लीज नो गॉसिप ओनली आजादी।

नन्ही राजकुमारी

शमा सिकंदर

यूं तो ये मेरी लाइफ है, शमा सिकंदर का टीवी धारावाहिक था, जिससे उन्हें खूब प्रशंसा मिली थी। वे अभी भी इसी शीर्षक के जादू में हैं। तभी तो जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नन्ही राजकुमारी को गोद में लिए हुए फोटो शेयर किया और लिखा कि उनकी जिंदगी अलग मायने ले रही है, तो यह स्पष्ट नहीं किया कि बेटी उन्होंने गोद ली है या यह उनकी अपनी है। आखिर ये उनकी लाइफ है, उनके बारे में जबरन किसी को कुछ जानने का हक क्यों हो।

रिश्ता पक्का है

पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना

शादी की तारीख भले ही न आई हो, लेकिन यह तय है कि निर्माता और संगीतकार पलाश मुछाल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना शादी करने जा रहे हैं। इंदौर के मुछाल और सांगली की मंधाना की खेल और संगीत की लय ऐसी मिली कि उन्होंने साथ रहने के बारे में फैसला कर लिया। हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने क्रिकेट विश्वकप अपने नाम किया है और मंधाना ने इसमें कमाल कर दिया था। स्मृति इंदौर की बहू बनने को बेताब हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement