महाराष्ट्र में शिवसेना में लगभग तख्तापलट से सरकार बदली तो पुराने दबे मामले फिर सिर उठाने लगे। सबसे पहले चपेट में आईं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती। वही रिया जिनको अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद गुनहगार साबित करने के न जाने कैसे-कैसे नाटकीय घटनाक्रम हुए। सरकार बदली तो रिया पर कथित ड्रग्स के मामले के साए फिर लंबे होने लगे। कोई चाहे तो इसके सियासी सूत्र भी तलाश सकता है, क्योंकि नवंबर 2019 में उद्घव ठाकरे की अगुआई में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की महाविकास अघाड़ी सरकार बनने के बाद सुर्खियों में छाने वाला बड़ा मामला यही था, जिसमें भाजपा राज्य सरकार पर हमलावर थी। याद करें तो इसके सूत्र उद्घव ठाकरे के बेटे, पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे से जोड़े जाने लगे थे। अब नए सिरे से साए लंबे होते दिख रहे हैं। फिलहाल, खुद विवादों में घिर चुकी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की फिर बॉलीवुड हस्तियों पर ड्रग्स इस्तेमाल करने के आरोप और उसकी तफ्तीश में सक्रियता किसी ‘फिल्मी स्टोरी’ से कतई कम सनसनीखेज नहीं लगती।
पिछले दो साल की अवधि में ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड से जुड़ी रिया, दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से एनसीबी पूछताछ कर चुकी है। हाल में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में आरोप वापस लेने को मजबूर हुई एनसीबी अब रिया का केस फिर नए रहस्योद्घाटन के दावों के साथ खोल रही है। एनसीबी का दावा है कि रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती ने एक बार नहीं, बल्कि कई बार ड्रग्स खरीदे और सुशांत को मुहैया कराया। बहरहाल एक महीने जेल में रह चुकीं रिया चक्रवर्ती फिलहाल जमानत पर रिहा हैं।
सुशांत सिंह राजपूत मामले में एनसीबी के मसौदा आरोप-पत्र पर 12 जुलाई को सुनवाई हुई। अब 27 जुलाई को स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होनी है। एनसीबी ने विशेष स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) अदालत में 35 आरोपियों के खिलाफ पिछले महीने मसौदा आरोप दाखिल किए थे, जिसका विवरण 12 जुलाई को उपलब्ध कराया गया।
मसौदा आरोपों के मुताबिक, सभी आरोपियों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर या समूह में मार्च 2020 और दिसंबर 2020 के बीच आपराधिक साजिश रची, ताकि वे “हाई सोसाइटी और बॉलीवुड” में नशीले पदार्थों का वितरण, बिक्री और खरीद कर सकें। एनसीबी का आरोप है कि आरोपियों ने मुंबई महानगर क्षेत्र के भीतर नशीले पदार्थों की तस्करी को फंड किया था और गांजा, चरस, कोकीन और अन्य नशीले एवं मन: प्रभावी पदार्थों का उपयोग किया था। इसलिए उनके विरुद्ध धारा 27 और 27 ए (अवैध तस्करी को फंडिंग करना और अपराधियों को शरण देना), 28 (अपराध करने के प्रयास के लिए सजा), 29 (जो कोई उकसाता है, या आपराधिक षड्यंत्र में शामिल है) समेत एनडीपीएस अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं।
सुशांत सिंह राजपूत के साथ सुहाने लम्हे
एनसीबी के मुताबिक, “आरोपी संख्या 10 रिया चक्रवर्ती ने आरोपियों सैमुअल मिरांडा, शोविक, दीपेश सावंत और अन्य से गांजा प्राप्त किया और उसे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को सौंपा। अभिनेत्री ने शोविक और दिवंगत अभिनेता के कहने पर मार्च 2020 और सितंबर 2020 के बीच इस खेप के लिए भुगतान किया। रिया चक्रवर्ती का भाई शोविक नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के नियमित संपर्क में था और उसने गांजा और चरस के ऑर्डर देने के बाद सह-आरोपियों से इसे प्राप्त किया था। इन पदार्थों को सुशांत को दिया गया था।”
सुशांत मौत मामले की हर तफ्तीश इसलिए भी रिया से होकर गुजरती है क्योंकि वे अभिनेता की गर्लफ्रेंड थीं। लॉकडाउन के जिस दौर में कथित तौर पर सुशांत को अवसाद ग्रस्त बताया जा रहा है, उस समय भी रिया उनके साथ लिव-इन में रह रही थीं। लेकिन 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की लाश उनके मुंबई स्थित घर के बेडरूम में पंखे से लटकी हुई मिली थी तब रिया चक्रवर्ती वहां नहीं थीं। उनका कुछ दिन पहले ही सुशांत से झगड़ा हो गया था और वे अपने घर चली गई थीं।
उस दौरान सुशांत की मृत्यु को आत्महत्या बताते हुए मुंबई पुलिस के प्रवक्ता और पुलिस उपायुक्त प्रणय अशोक ने कहा था, “यह आत्महत्या का मामला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।” इसकी पुष्टि मुंबई कूपर हॉस्पीटल में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में भी हुई थी और बाद में सीबीआइ के अनुरोध पर दिल्ली के एम्स में विसरा जांच रिपोर्ट में भी हुई थी।
लेकिन 28 जुलाई को सुशांत के पिता के.के. सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में रिया के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करवाई थी। सुशांत के परिवार ने पहले ही दिन से अभिनेत्री पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद रिया सवालों के घेरे में आईं। अब एक बार फिर सुशांत का परिवार रिया के खिलाफ मुखर है। इसी के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ को मामले की जांच सौंप दी। हालांकि मुंबई पुलिस की विशेष टीम उसकी जांच कर रही थी। मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार की ओर से दलील दी गई थी कि घटना मुंबई में हुई है, तो जांच का अधिकार उसे ही है।
उस समय रिया को मीडिया-ट्रायल का भी सामना करना पड़ा था। लगभग दो महीने तक टेलीविजन न्यूज चैनलों पर हर रोज तरह-तरह की खबरें छाई रहीं और ऐसे आरोप उछाले जाते रहे, जो बाद में सिरे से बेबुनियाद पाए गए। ये आरोप ज्यादातर सीबीआइ और एनसीबी की पड़ताल से कथित लीक के जरिए या सुशांत के परिवार वालों के हवाले से लगाए जाते रहे।
हाल में एक बार फिर सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने एक टीवी इंटरव्यू में दावा किया कि उनके भाई ने आत्महत्या नहीं की। प्रियंका ने कहा, “साल 2019 में जब से रिया चक्रवर्ती सुशांत की जिंदगी में आई, तभी से उनका जीवन बर्बाद होने लगा। इसे लेकर पहली बार मेरी भाई से अनबन हुई थी। छह दिन के अंदर यह सब घट गया।” जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि किसी ने मकसद के साथ रिया को सुशांत की जिंदगी में भेजा? इस पर वह बोलीं, “जी, बिल्कुल।”
हालांकि इन तमाम आरोपों के बीच रिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मैसेज लिखा है। माना जा रहा है कि यह संदेश उन्होंने प्रियंका के लिए साझा किया है। रिया लिखती हैं, “शोर से ऊपर उठो। अपने घमंड से ऊपर उठो। इतना ऊपर उठो कि वे सिर्फ आपकी तरफ उंगली उठा सकें क्योंकि आप वहां हो जहां वे कभी नहीं पहुंच सकते। आप शांत हैं। आप प्यार के साथ उड़ते हैं। आप सहानुभूति महसूस करते हैं जब वे आपको कोई वजह नहीं देते तब भी। उन्हें आश्चर्य में रहने दो। आप काफी हैं। आप पूरे हैं। आप जैसे हो वैसे ही प्यारे हो। उन्हें आपको कुछ मत कहने दो।”
अभिनेत्री रिया के साथ-साथ एनसीबी के सामने भी इस बार बड़ी चुनौतियां होंगी। ब्यूरो को भी अपने आरोपों को साबित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती सकती है। दरअसल, रिया को एनसीबी ने शुरुआती सबूतों के आधार पर 8 सितंबर 2020 को गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने उस दौरान भी रिया पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 ए (ड्रग्स तस्करी) का आरोप लगाया था। लेकिन अदालत ने कहा था कि बिना किसी साक्ष्य के रिया पर ड्रग्स तस्करी जैसे संगीन अपराध की धारा लगाना गलत है। लेकिन अब, जब एनसीबी फिर से अदालत में है, तो यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि दो साल में उसने कौन से नए सबूत जमा किए हैं।
एक नजर में
14 जून 2020ः बांद्रा स्थित फ्लैट के बेडरूम में सुशांत सिंह राजपूत की लाश पंखे से लटकी हुई मिली
25 जून 2020ः पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया कि सुशांत की मौत दम घुटने से हुई। उनके शरीर पर स्ट्र्गल के कोई निशान नहीं थे
25 जुलाई 2020ः सुशांत के पिता के.के. सिंह ने पटना में रिया और उनके परिवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई
31 जुलाई 2020ः एफआइआर में 15 करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले की जांच ईडी ने शुरू की और रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती और उनके माता-पिता के विरुद्ध ईडी ने एफआइआर दर्ज की
19 अगस्त 2020ः सुशांत की मौत के मामले की जांच सीबीआइ के हवाले
08 सितंबर 2020ः एनसीबी ने वॉट्सऐप चैट के आधार पर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया
03 अक्टूबर 2020ः एम्स के डॉ. सुबोध गुप्ता की अघ्यक्षता वाली कमेटी ने सुशांत सिंह राजपूत की विसरा जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सीबीआइ को सौंपी, जिसमें कूपर अस्पपताल की रिपोर्ट की पुष्टि की गई कि सुशांत ने आत्महत्या की
07 अक्टूबर 2020ः अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को जमानत मिली