छुट्टियों का मौसम है और मौसम ने भी करवट ले ली है। गुनगुनी सर्दियां घूमने के लिहाज से अच्छा मौसम होता है। बारिश के बाद काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान फिर से पर्यटकों का स्वागत करने को तैयार है।
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एक सींग वाले गैंडे के लिए जाना जाता है। उद्यान के वरिष्ठ अधिकारी महेंद्र दुवारा ने बताया कि यह विश्व धरोहर स्थल फिर से पर्यटकों का इंतजार कर रहा है।
दुवारा ने बताया कि असम के वन एवं पर्यावरण मंत्री एटवा मुंडा कोहोरा रेंज के मिहिमुख हाथी टावर में कनाडा, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम तथा देशी पर्यटकों की उपस्थिति में इस पार्क को खोलेंगे।
उन्होंने बताया, सभी चारों रेंज कोहोरा, बगोरी, अगरटोली और बुरापहाड़ पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे जहां उनके टूर के लिए हाथी एवं जीप सफारी की सुविधा होगी।
उद्यान में सारी बुनियादी ढांचा सुविधाएं मुफ्त हैं तथा पर्यटकों के सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था की गई है। कोहोरा रेंज में 15 और बगोरी रेंज में 11 हाथी के जरिए हाथी सफारी संचालित की जाएगी। अगरटोली और बुरापहाड़ में निजी संचालक जीप सफारी की सुविधा प्रदान कर सकेंगे।