उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्रियों समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर सोमवार को प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है।
योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक “एक्स” खाते पर संस्कृत का एक श्लोक पोस्ट किया।
योगी ने इसी पोस्ट में कहा “जगद्धात्री मां भगवती की उपासना के पावन पर्व 'शारदीय नवरात्र' के प्रथम दिवस पर मां शैलपुत्री से प्रार्थना है कि सभी के जीवन में संयम, साहस और संकल्प का बीज अंकुरित हो।” मुख्यमंत्री ने कहा “मां की कृपा से अखिल विश्व सुख, शांति और समृद्धि की किरणों से आलोकित हो। जय मां शैलपुत्री!” उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने पोस्ट में कहा “आस्था, शक्ति और भक्ति के पर्व शारदीय नवरात्र की समस्त देश व प्रदेश वासियों को मंगलमय शुभकामनाएं!” मौर्य ने कहा “जगतजननी मां दुर्गा से प्रार्थना है कि आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनाए रखें।”
दूसरी ओर, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा “शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आदि शक्ति मां भगवती की प्रथम स्वरूपा मां शैलपुत्री जी के चरणों में नमन करता हूं।” भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन अनंत शक्ति वाली माता भगवती जी की प्रथम स्वरूपा "मां शैलपुत्री" जी के पूजन दिवस के सुअवसर आप सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।” उन्होंने कहा कि “मां शैलपुत्री आप सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना करता हूं।जय माता दी।”