Advertisement

पिपली लाइवः दिल्ली में किसान की जान के मायने

शर्म इनको नहीं आती। एक किसान ने अपनी जान दी। उसने किस गहरे नैराश्य में डूबकर अपनी जिंदगी को फांसी लगाई, इस पर चर्चा करने के बजाय बाकी सारे पहलुओं पर बात पूरी बेहयायी के साथ बैटिंग चल रही है। किसान अपनी जेब में अपनी व्यथा की जो छोटी सी पुर्जी लेकर चल रहा था, वैसी ही पुर्जी लाखों किसानों ने आत्महत्या करने से पहले अपने दिलों में लिखी होगी।
पिपली लाइवः दिल्ली में किसान की जान के मायने

आज एक किसान ने देश की राजधानी दिल्ली में आकर किसानों के मुद्दे पर चल रही रैली में फांसी लगाई, यानी उन्हें भी बाकी किसानों की तरह मौजूदा व्यवस्था से किसी भी प्रकार की कोई राहत मिलने की रत्ती भर उम्मीद नहीं थी। इस आत्महत्या पर जिस तरह का दिशाहीन विमर्श चल रहा है, उससे किसानी की खौफनाक स्थिति पर पूरी व्यवस्था की बर्बर उदासीनता का हल्का सा अंदाजा होता है। देश भर में खासतौर से पूरे उत्तर भारत में बेमौसम बारिश और खराब मौसम की वजह से फसल खराब होने के चलते मार्च से लेकर अब तक सैंकड़ों किसान आत्महत्या कर चुके हैं, उनकी सदमे से मौत हो चुकी है। लेकिन संसद से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में कोई गंभीर चिंता नहीं जताई गई।

मुआवजे को लेकर खींचतान जरूर है, लेकिन अभी तक जमीन पर पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं मिलना शुरू हुआ है। दिल्ली में आज जिस किसान ने फांसी लगाई, वह राजस्थान के दौसा इलाके के रहने वाले थे। फसल बर्बाद होने के बाद कहीं न्याय न मिलने के बाद वह दिल्ली आए होंगे और कहीं कोई हल न मिलने पर जान दी होगी।

यह घटना पूरी व्यवस्था के किसान विरोधी होने का परिचायक है। यह विस्फोटक होती स्थिति का नमूना है। दिल्ली के बाहर हजारों किसानों की आत्महत्याओं पर न ध्यान देने वाले मीडिया पर सवाल है। दिल्ली में एक किसान के मरने पर राजनीतिक खलबली, उन लाखों किसानों की आत्महत्याओं पर मजाक जैसी दिखाई दे रही है, जिनकी मौत से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसा लग रहा था कि जैसे आज दिल्ली में फिल्म पीपली लाइव, की रील दोबारा चल गई हो...। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad