Advertisement

सोमालिया में आतंकी हमला, 15 लोगों की मौत

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में स्थित दयाह होटल के गेट पर दो कार बम धमाकों और एक बंदूकधारी की अंधाधुंध फायरिंग में पंद्रह लोगों के मारे जाने और 12 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
सोमालिया में आतंकी हमला, 15 लोगों की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दयाह होटल के प्रवेश द्वार पर बम विस्फोट करने के बाद हमलावर होटल के अंदर घुर गए और अंधाधुंध गोलीबारी करने लगे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल-शाबाद ने ली है।

पुलिस अधिकारी कर्नल आबदीकादिर हुसैन ने बताया कि सुरक्षा बलों ने होटल को घेरकर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। होटल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है।

साथ ही, एक अन्य पुलिस अधिकारी मेजर मुहम्मद अहमद ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि हमले में आम लोगों व सुरक्षाकर्मियों सहित 15 लोग मारे गए हैं और 12 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीक के मदीना अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है, जिसके कारण मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad