बुधवार को इस आयोजन में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी को व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजन स्थल पर लगाए गए बैनर-पोस्टर और भीतर आडिटोरियम में भारत का जो नक्शा प्रदर्शित किया गया था, उसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश का भारत का हिस्सा दिखाया गया था।
इस आयोजन में हामिद अंसारी ने भारत की अनेकता पर अपना व्याख्यान दिया। उपराष्ट्रपति के साथ गए अधिकारियों द्वारा गलत नक्शे का मसला उठाने पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने उसपर सफेद टेप चिपकाकर ढंक दिया। (फोटो में- आयोजन स्थल पर पहले प्रदर्शित बैनर। बाद में नक्शे की जगह चिपकाया गया टेप) भारतीय अधिकारियों के अनुसार, नक्शे को इंटरनेट से उठाया गया होगा। इस बाबत भारतीय अधिकारियों से संपर्क नहीं किया गया था।
बुधवार को रबात में इस आयोजन के बाद उपराष्ट्रपति मराक्केश के लिए निकल गए। वहां गुरुवार को उन्होंने 12 वीं शताब्दी का बागीचा- जार्डिन द मेनारा देखा, अल बादी पैलेस के खंडहर देखे और ट्यूनीशिया के लिए निकल गए।