सीएनएन की खबर के अनुसार डेमोक्रेटिक रिप्रजेंटेटिव लेविस ने एक समाचार चैनल को दिये इंटरव्यू में ट्रंप पर बरसते हुए कहा कि वह 1987 में कांग्रेस में आने के बाद से पहली बार समारोह का बहिष्कार करेंगे क्योंकि वह ट्रंप को रूसी हस्तक्षेप की बात सामने आने के बाद वैध राष्ट्रपति के रूप में नहीं देखते।
लेविस उन तीन अश्वेत सांसदों में से एक हैं जिन्होंने पिछले सप्ताह ट्रंप के एटार्नी जनरल के लिए नामित सीनेटर जेफ सेशन्स के खिलाफ गवाही दी थी।
ट्रंप ने लेविस को बातें ही बातें और कोई काम नहीं वाला कहते हुए उनसे कहा था कि रूस की भूमिका के बारे में शिकायत करने के बजाय वह अपने जिले पर ध्यान दें।
न्यूयार्क के सांसद वेते क्लार्क ने 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने का फैसला सुनाते हुए कहा, मैं डोनाल्ड ट्रंप के शपथ-ग्रहण में शामिल नहीं होउंगा। जब आप जान लेविस का अपमान करते हैं तो आप अमेरिका का अपमान करते हैं।
कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने कहा कि वे समारोह में शामिल होने के बजाय डीसी में और अपने जिलों में विरोध प्रदर्शन करेंगे।
भाषा