Advertisement

सीरिया में किए गए हवाई हमले में 20 फीसद विमान नष्ट: अमेरिका

अमेरिका की ओर से गत सप्ताह सीरियाई हवाई ठिकाने पर किए गए हमले में राष्ट्रपति बशर अल असद के जंगी जहाजों के पांचवें हिस्से को नष्ट कर दिया है।
सीरिया में किए गए हवाई हमले में 20 फीसद विमान नष्ट: अमेरिका

पेंटागन प्रमुख जिम मैटिस ने इस खबर की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी कर कहा कि रक्षा विभाग का आकलन कहता है कि हमले ने ईंधन और गोलाबारूद स्थल, हवाई रक्षा क्षमता और सीरिया के 20 फीसद विमानों को क्षतिग्रस्त या नष्ट कर दिया।

गौरतलब है कि असद सरकार द्वारा विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में कथित कैमिकल हमले के बाद अमेरिका ने सीरिया में 59 क्रूज मिसाइलें दागी थीं। असद सरकार के कैमिकल हमले की दुनियाभर में आलोचना हुई, लेकिन रूस मुस्तैदी से असद अल-बशर के साथ खड़ा दिख रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad