Advertisement

वाशिंगटन में ड्रोन प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित

एक तरफ दुनिया भर के देशों में अमेरिकी एजेंसियां और कंपनियां ड्रोन के जरिए सर्विलांस को बढ़ावा दे रही हैं। वहीं अमेरिका ने राजधानी वाशिंगटन के व्हाइट हाउस, कैपिटल हिल एवं पेंटागन जैसी कुछ सरकारी इमारतों को ड्रोन प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है। इसका उल्लंघन करने वाले को भारी जुर्माना और आपराधिक दंड सहना पड़ सकता है। अमेरिका को देखकर दुनिया के बाकी देशों में भी ड्रोन पर प्रतिबंध का सिलसिला जोर पकड़ सकता है।
वाशिंगटन में ड्रोन प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने गुरुवार को एक बयान में कहा, अपने ड्रोन को घर पर छोड़ो। निवासी और पर्यटक सभी यह समझें कि इस इलाके में किसी भी मकसद से एक मानवरहित विमान उड़ाना कानून के खिलाफ है। देश की राजधानी में अपने परिवार और कैमरों के साथ यात्रा का आनंद लें। केवल अपने ड्रोन नहीं लेकर आएं।

ड्रोन प्रतिबंधित क्षेत्र में विशेष रूप से रोनॉल्ड रीगन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का 15 मील का क्षेत्र आता है, जिसमें व्हाइट हाउस, कैपिटल हिल और पेंटागन जैसी कुछ सरकारी इमारतें शामिल हैं। इस बीच खुफिया सेवा ने गुरुवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। यह व्‍यक्ति व्हाइट हाउस के बाहर एक छोटा ड्रोन उड़ा रहा था। जबकि इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबमा खाड़ी सहयोग परिषद के नेताओं के साथ कैम्प डेविड में वार्ता कर रहे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad