पिछले दिनों भारत में मनाई गई दिवाली के करीब एक सप्ताह बाद व्हाइट हाउस में औपचारिक तौर पर इस त्योहार का आयोजन किया गया, जो हिन्दुओं का बड़ा पर्व होता है। इसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हुए। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए ट्रंप ने इसे हिन्दुओं का त्योहार भी बताया। लेकिन इसके बाद उन्होंने जो ट्वीट किए, उसमें हिन्दुओं को भूल गए। इसके बाद जाहिर तौर इंटरनेट यूजर्स ने इसके लिए उन्हें आड़े हाथों लिया।
ट्विटर यूजर्स ने जब अमेरिकी राष्ट्रपति को इसका एहसास दिलाया तो उन्हें भूल का एहसास हुआ। इसके बाद उस ट्वीट को डिलीट कर दूसरा ट्वीट किया गया, लेकिन इसमें भी हिन्दू शब्द नहीं शामिल किया गया, बल्कि दिवाली को जैन, बौद्ध और सिखों का त्योहार ही बताया गया। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने तीसरा ट्वीट किया, जिसमें दिवाली को हिन्दुओं का त्योहार बताया गया।
पहले ट्वीट में नहीं किया हिंदू का जिक्र
व्हाइट हाउस में दिवाली का आयोजन मंगलवार को किया गया था, जिसके बाद ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, 'आज हम सभी दिवाली के लिए एकत्र हुए, जो अमेरिका और दुनियाभर में रहने वाले बौद्ध, सिख और जैन समुदाय के लोगों के लिए 'हॉलीडे' है।'
Today, we gathered for Diwali, a holiday observed by Buddhists, Sikhs, and Jains throughout the United States & around the world. Hundreds of millions of people have gathered with family & friends to light the Diya and to mark the beginning of a New Year. https://t.co/epHogpTY1A pic.twitter.com/9LUwnhngWJ
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 13, 2018
पहला ट्वीट डिलीट कर किया दूसरा ट्वीट, उसमें भी नहीं लिया नाम
राष्ट्रपति ट्रंप के इस ट्वीट के बाद इंटरनेट पर लोगों ने अमेरिकी राष्ट्रपति को याद दिलाया कि दुनियाभर में बड़ी तादाद में हिन्दू भी हैं, जिनके लिए दिवाली बड़ा त्योहार है। इसके बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दूसरा ट्वीट किया गया, लेकिन इसमें भी वह हिन्दू शब्द जोड़ना भूल गए।
Today, we gathered for Diwali, a holiday observed by Buddhists, Sikhs, and Jains throughout the United States & around the world. Hundreds of millions of people have gathered with family & friends to light the Diya and to mark the beginning of a New Year. https://t.co/epHogpTY1A pic.twitter.com/9LUwnhngWJ
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 13, 2018
एक अन्य ट्वीट में किया ‘हिंदू फेस्टिवल’ का जिक्र
सोशल मीडिया पर ट्रंप के ट्वीट की आलोचना शुरू होने के बाद ट्रंप के ट्विटर हैंडल से गए और ट्वीट किया गया, जिसमें दिवाली को हिंदुओं का त्योहार बताया गया। इस ट्वीट में ट्रंप ने कहा, ‘मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे हिंदू फेस्टिवल दिवाली सेलिब्रेशन होस्ट करने का मौका मिला।
It was my great honor to host a celebration of Diwali, the Hindu Festival of Lights, in the Roosevelt Room at the @WhiteHouse this afternoon. Very, very special people! https://t.co/kQk7IvpSFo pic.twitter.com/tYlBABg4JF
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 13, 2018
ट्विटर पर यूजर्स ने याद दिलाया दीवाली हिंदुओं का त्योहार
Aye you forgot the billion+ Hindus lol https://t.co/w74skZ5oDA
— Aman Sharma (@thesharma21) November 13, 2018
Did he just...forget Hindus.... https://t.co/jXB8xfGVeh
— sohni (@sohnianika) November 13, 2018
गौरतलब है कि अमेरिका में करीब 20 लाख लोगों की पहचान हिन्दुओं के तौर पर की गई है, जो दिवाली का त्योहार मनाते हैं और इस दिन अवकाश पर रहते हैं।