Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन उम्मीदवार चुनेे गए, दिया अमेरिका फर्स्‍ट का नारा

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी ने औपचारिक रूप से राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार चुन लिया है। गुरुवार को वह क्लीवलैंड में रिपब्लिक पार्टी के समागम में अपनी उम्मीदवारी स्‍वीकार करेंगे। इस घोषणा के बाद ट्रंप ने ट्विटर पर खुशी जताते हुए कहा कि वह कड़ी मेहनत करेंगे और पार्टी को शर्मिंदा नहीं होने देंगे। इसके अलावा उन्होंने ‘अमेरिका फर्स्ट’ का नारा भी दिया।
डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन उम्मीदवार चुनेे गए, दिया अमेरिका फर्स्‍ट का नारा

ट्रंप ने उम्मीदवारी की रेस में 16 प्रतिद्वंदियों को पछाड़ दिया। ओहायो के क्लीवलैंड में वह बड़ा भाषण भी देंगे। नवंबर में चुनाव के मैदान में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन से उनका मुकाबला होगा।

क्लीवलैंड में ट्रंप के लिए बड़ी मुहिम चल रही है। सिटिजन ग्रुप ट्रंप को जिताने में जुटे हुए हैं। उनके नाम की टी-शर्ट, कैप, बैच जैसी चीजों का उपयोग किया जाा रहा है। लेकिन ट्रंप के खिलाफ यहां विरोध भी जबरदस्त देखने को मिल रहा है। कुछ ग्रुप ट्रंप के खिलाफ मोर्चा निकाल रहे हैं।

क्लीवलैंड में राजनीतिक सरगर्मी के बीच पुलिस भी मुस्‍तैद है। एक ताजा पोल के मुताबिक ट्रंप और हिलेरी का मुकाबला टक्कर का रहेगा। ओहायो राज्य में तो दोनों की रेटिंग 41 प्वाइंट की है। ट्रंप अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं। कई विवादित बयान वो दे चुके हैं। लेकिन फिर भी उनके समर्थक लगातार बढ़तेे जा रहेे हैंं।

अमेरिका में ट्रंप का आकर्षण ठीक वैसा ही दिख रहा है जैसा 2007 में ओबामा के लिए था। ओबामा ने अश्वेत होने के बावजूद वोटरों का दिल जीत लिया था। लेकिन ट्रंप इसके ठीक उलट काम कर रहे हैं। वो अश्वेत और अप्रवासियों को अभी से उत्‍तेजित कर रहे हैं। एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad