अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के कई देशों के नेता आने वाले हैं। व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। ट्रंप आज यानि 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। उनका शपथ ग्रहण समारोह इस बार अमेरिकी संसद के अंदर कैपिटल रोटुंडा हॉल में होगा।
नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी समेत कई देशों के नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है। शी अपने प्रतिनिधि के रूप में अपने उपराष्ट्रपति को भेज रहे हैं।
इससे पहले किसी भी राष्ट्राध्यक्ष ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए अमेरिका का आधिकारिक दौरा नहीं किया है।
डोनाल्ड ट्रंप आज शपथ लेने के बाद दूसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर अमेरिका की कमान संभाल इतिहास रचने जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका की सियासत में एक बार व्हाइट हाउस छोड़ने के चार साल बाद फिर वापसी करना लगभग नामुमकिन सा माना जाता है। हालांकि, ट्रंप इस कथित धारणा को बदलते हुए आज फिर से राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। वह दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेकर पूर्व राष्ट्रपति के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। ट्रंप से पहले ग्रोवर क्वीलवलैंड 1885 से 1889 और 1893 से 1897 तक राष्ट्रपति पद की कमान संभाल चुके हैं। अब उनके बाद सत्ता में दोबारा वापसी करते हुए ट्रंप ऐसा करने जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले ट्रंप 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के कुछ सबसे प्रभावशाली अरबपतियों और राजनेताओं के साथ-साथ विदेशी नेताओं और मशहूर हस्तियों के भी शामिल होने की संभावना है।