Advertisement

राषट्रपति चुनाव के अपने अभियान को ट्रंप ने बताया अस्तित्व की लड़ाई

अपनी पार्टी के 16 शीर्ष नेताओं को हराकर अमेरिकी राष्टपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार बन चुके डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनकी लड़ाई खुद का अस्तित्व बचाने की लड़ाई है।
राषट्रपति चुनाव के अपने अभियान को ट्रंप ने बताया अस्तित्व की लड़ाई

राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यक्रं में फॉक्स न्यूज को बताया, मेरा मतलब है मैं हर दूसरे व्यक्ति की तरह खुद को एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर देखता हूं जो अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा है। एक सवाल के जवाब में 69 वर्षीय ट्रंप ने कहा, मैं वाकई अब खुद को एक संदेशवाहक के रूप में देखता हूं। ट्रंप उन दो लोगों में शामिल हैं जिनमें से एक अगले साल जनवरी में दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान बराक ओबामा का उत्तराधिकारी बनेगा। उन्होंने कहा कि वह खुद को ताकतवर नहीं मानते। जब उनसे अब उनके ताकतवर होने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा मैं खुद को इस तरह नहीं देखता।

 

उन्होंने कहा, आप जानते हैं एक बहुत बड़ी चीज हो रही है। लाखों लोग ऐसे हैं जिन्हें इस देश में मताधिकार से वंचित किया गया है। सोमवार की रात इसी शो में डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने उनके अभियान के अंदाज का बचाव करते हुए कहा कि यह आम लोगों की सोच को आवाज देता है। ट्रंप जूनियर ने अपने पिता को आक्रामक और दृढ़ व्यक्ति बताते हुए कहा, मुझे लगता है कि हंगामा उनके लहजे को लेकर है। क्योंकि अंतत: वह वही कह रहे हैं जो हर कोई कहना चाहता है। वह उन्हें एक बार फिर आवाज दे रहे हैं। एक सवाल के जवाब में ट्रंप जूनियर ने कहा, जब वह बोलते हैं और लड़ाई में शामिल हो जाते हैं तो फिर वह हर किसी के साथ एक ही तरह से व्यवहार करते हैं। यह पुरूष या महिला की बात नहीं है। उन्होंने मार्को (रूबियो) के साथ भी ऐसा ही किया था और जेब बुश के साथ भी।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad