Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, मैं नस्लभेदी नहीं हूं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफ्रीकी, हैती और अल-सल्वाडोर अप्रवासियों के खिलाफ आपत्तिजनक...
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, मैं नस्लभेदी नहीं हूं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफ्रीकी, हैती और अल-सल्वाडोर अप्रवासियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने से इनकार किया है। ट्रंप ने कहा कि मैं नस्लभेदी नहीं हूं। न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैं नस्लभेदी नहीं हूं। मैं आपको बता सकता हूं कि आपने अभी तक जिन लोगों का इंटरव्यू लिया होगा, उनमें सबसे कम नस्लभेदी हूं।”

कथित तौर पर उन्होंने वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में अफ्रीकी, हैती और अल-सल्वाडोर के अप्रवासियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। ट्रंप ने कहा कि क्या आपने सुना नहीं कि वहां मौजूद कई सीनेटर्स ने मेरी टिप्पणी के बारे में क्या कहा। उन्होंने इस संबंध में दो रिपब्लिकन सीनेटर का जिक्र भी किया, जिन्होंने कहा कि ट्रंप ने ऐसी टिप्पणी नहीं की या उन्होंने कोई नस्लभेदी टिप्पणी नहीं सुनी।

बता दें कि अफ्रीकी संघ ने डोनल्ड ट्रंप के इस बयान को लेकर आपत्ति जताई थी और उनसे माफी मांगने की मांग की थी। अफ्रीकी संघ ने अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी पर दुख और गुस्सा जाहिर किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad