व्हाइट हाउस के आगामी प्रेस सचिव सीन स्पीयर्स ने कहा कि ट्रंप ने 16 जनवरी को पई से मुलाकात की थी। ट्रंप और पई की मुलाकात से जुड़ी अन्य विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।
पई फेडरल कम्यूनिकेशन्स कमीशन (एफसीसी) में काम करने वाले वरिष्ठ रिपब्लिकन हैं।
अमेरिका नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के 20 जनवरी को राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद पई को एफसीसी का अंतरिम प्रमुख बनाए जाने की काफी संभावना है। उन्हें स्थायी प्रमुख बनाए जाने के लिए भी नामित किया जा सकता है। हालांकि उनके रिपब्लिकन साथी माइकल ओ रेली से भी इसको लेकर बातचीत चल रही है।
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के लिए नामित निकी हेली किसी भी राष्ट्रपति प्रशासन में सबसे उच्च पद प्राप्त करने वाली भारतीय अमेरिकी हैं।
पई को एफसीसी के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नामित किया था और सात मई 2012 को सांसदों ने एक मत से इसे स्वीकृति दी थी।
भाषा