फेडरेशन आॅफ इंडियन एसोसिएशन्स-न्यूयाॅर्क, न्यू जर्सी, कनेक्टिकट द्वारा आयोजित यह 36 वीं भारतीय परेड मेनहट्टन के मेडिसन एवेन्यू में 13 सड़कों से होकर गुजरी। समारोह के मुख्य अतिथि योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि भारत अतीत के गौरव का और वर्तमान की ताकत का प्रतिनिधित्व करते हुए उज्जवल भविष्य के सपनों और उम्मीदों के साथ आगे बढ़ रहा है।
भारतीय तिरंगा दुनियाभर में उंचाईयों पर लहराता रहे, यह कामना करते हुए रामदेव ने कहा, भारत ने अपनी ताकत, संस्कृति, विरासत और सच्चाई के दम पर अपनी पहचान अलग बनाई है। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हिंदी में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज विश्व भारत की ताकत के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, राजनीति और आध्यात्मिक क्षेत्र में इसके व्यापक योगदान को भी पहचानता है।
रामदेव ने कहा, भारत अपनी आध्यात्मिकता और आधुनिकता को एक साथ लेकर आगे बढ़ रहा है। देश से बाहर रहने वाले भारतीयों से उन्होंने कहा कि वे देश को, उसकी आध्यात्मिक विरासत को और भारतीयता को नई ऊंंचाईयाें पर पहुंचाने के लिए मिलकर काम करें। भाषा एजेंसी