Advertisement

इवांका को भारत बुलाने पर उमर अब्दुल्ला ने कहा- ये है पीएम मोदी की चतुर कूटनीति

राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप को पीएम मोदी ने भारत आने का आमंत्रण दिया है। इसे लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है।
इवांका को भारत बुलाने पर उमर अब्दुल्ला ने कहा- ये है पीएम मोदी की चतुर कूटनीति

पीएम मोदी ने मंगलवार रात व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप से मुलाकात की है। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप को भारत आने का न्योता दिया है। इसके बाद न्योते को स्वीकार करते हुए इवांका ने भी ट्वीट किया है।

इवांका को पीएम मोदी के न्योते पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ये पीएम मोदी की चतुर कूटनीति है। क्योंकि इवांका व्हाइट हाउस में काफी दखल रखती हैं और ट्रंप परिवार की कमजोरी भी हैं।

उमर ने इवांका का वह ट्वीट भी रिट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने भारत आने का न्योता देने के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है। पीएम ने भारत में होने वाले ग्लोबल इंटरप्रेन्योर समिट में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए इवांका ट्रंप को आमंत्रित किया है। उधर उमर के इस ट्वीट को लेकर ट्विटर पर कई प्रतिक्रियाएं आई हैं। 



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad