Advertisement

सीआईए के स्टेशन चीफ को जहर देने वाला था आईएसआई

लादेन की हत्या का बदला लेने के लिए पाकिस्तान ने सीआईए के बड़े अफसरों को जहर देकर मार डालने की साजिश रची थी। इसकी भनक मिलते ही पाकिस्तान में पदस्थ अमेरिकी राजनयिकों और सीआईए के अधिकारियों ने रातों-रात पाकिस्तान छोड़कर भारत पहुंचने की योजना बनाई थी। अमेरिका के अखबार वाशिंग्टन पोस्ट ने यह सनसनीखेज खुलासा किया है।
सीआईए के स्टेशन चीफ को जहर देने वाला था आईएसआई

सीआईए सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि 2011 की एक मई को अबोटाबाद में अमेरिकी नौसेना की कमांडो कार्रवाई में अल कायदा प्रमुख लादेन को मार गिराया गया था। इस पूरे अभियान में शामिल अमेरिकी कूटनीतिकों और सीआईए के अफसरों पर आईएसआई ने नजरदारी बढ़ा दी थी। तब वहां इस्लामाबाद में आईएसआई के स्टेशन प्रमुख थे जोनाथन बैंक। पाकिस्तानी आईएसआई की नजर में जोनाथन खटक रहे थे। उन्हें जहर देने या किसी आत्मघाती हमले में मार डालने की साजिश रची गई थी।

तब सीआईए के डिप्टी प्रमुख माइकल मोरेन पाकिस्तान के सफर पर गए थे। उन्होंने विमान तक छोड़ने गए जोनाथन बैंक और कई अफसर अचानक विमान में सवार होकर अमेरिका लौट गए। जोनाथन के बाद सीआईए ने इस्लामाबाद मार्क केल्टन को भेजा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad