कोलंबिया जर्नलिज्म रिवीव (सीजेआर) के प्रधान संपादक और प्रकाशक काईली पोप ने ट्रंप के नाम लिखे खुले पत्र में कहा, आपके शपथग्रहण से कुछ दिन पहले हमने सोचा कि यह स्पष्ट करना उपयोगी रहेगा कि हम आपके प्रशासन और अमेरिकी प्रेस कोर के बीच संबंध को कैसे देखते हैं।
उन्होंने कहा कि मीडिया और निर्वाचित राष्ट्रपति के बीच संबंध तनावपूर्ण है।
पोप ने कहा, व्हाइट हाउस से समाचार मीडिया कार्यालयों को हटाने पर आपके प्रेस सचिव की ओर से विचार करने को लेकर पिछले कुछ दिनों से आ रही खबरें उसी आचरण की तर्ज पर हैं जो प्रचार अभियान के दौरान दिखा था जब आपने समाचार समूहों को खुद को कवर करने से प्रतिबंधित कर दिया।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ट्रंप को अपने नियम तय करने का पूरा अधिकार है, लेकिन मीडिया को भी ऐसा करने के कुछ अधिकार हैं।
अपने आठ सूत्री चार्टर में पोप ने ट्रंप से कहा कि पत्रकारों को अपने प्रशासन तक पहुंच नहीं देना आपकी तरफ से गलती होगी, लेकिन यह आपका फैसला होगा और मीडिया सूचना हासिल करने के लिए वैकल्पिक रास्ता ढूंढेगा।
भाषा