Advertisement

ट्रंप से किसी दूसरे को कोरोना वायरस फैलने का खतरा नहीं: एंथनी फौसी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कोरोना वायरस इलाज के बाद अब उनसे किसी अन्य को फैलने का खतरा नहीं...
ट्रंप से किसी दूसरे को कोरोना वायरस फैलने का खतरा नहीं: एंथनी फौसी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कोरोना वायरस इलाज के बाद अब उनसे किसी अन्य को फैलने का खतरा नहीं हैं। अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिजीज के निदेशक एंथनी फौसी ने एक इंटरव्यू में यह जानकारी दी।

फौसी ने बुधवार को एक इंटरव्यू में कहा, “मैंने और मेरे एक साथी डॉ क्लिफ लेन इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि अब ट्रम्प से किसी और को वायरस फैलने का खतरा नहीं है।”

बता दें कि फौसी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राष्ट्रपति ट्रम्प मियामी, फ्लोरिडा में अपने राष्ट्रपति अभियान के बीच एक टाउन हॉल कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तैयारी में जुटे हैं।

गौरतलब है कि ट्रम्प अक्टूबर के शुरुआती दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राष्ट्रपति ट्रम्प को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से तीन दिनों के भीतर छुट्टी दे दी गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad