Advertisement

फेसबुक मुख्यालय जाएंगे मोदी, जुकरबर्ग ने किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक के मुख्यालय जाएंगे। मोदी गूगल कंपनी के परिसर गूगलप्लेक्स भी जा सकते हैं।
फेसबुक मुख्यालय जाएंगे मोदी, जुकरबर्ग ने किया ऐलान

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने आज खुद ऐलान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी 27 सितंबर को सिलिकन वैली के मेनलो पार्क में फेसबुक के मुख्यालय आएंगे। मोदी सवाल-जवाब सत्र के लिए फेसबुक के मुख्यालय जाएंगे। इस दौरान मोदी और जुकरबर्ग इस बात पर विचार करेंगे कि सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए समुदाय किस प्रकार काम कर सकते हैं।

जुकरबर्ग ने फेसबुक पर लिखा, मैं इस बात की घोषणा कर काफी रोमांचित महसूस कर रहा हूं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने टाउन प्रश्नोत्तर के लिए फेसबुक मुख्यालय आ रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने भी ट्विट कर इस आमंत्रण के लिए मार्क जुकरबर्ग का आभार जताया। उम्‍मीद की जा रही है कि मोदी सिलिकल वैली में गूगल और वाहन क्षेत्र की कंपनी टेस्ला की फैक्‍ट्री भी जाएंगे। हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फेसबुक मुख्‍यालय में प्रस्‍तावित सत्र के लिए लोगों से सवाल भेजने को कहा है। उन्‍होंने ट्वीट किया, टाउनहाल सवाल-जवाब आपकी भागीदारी के बगैर अधूरा रहेगा। अपने सवाल फेसबुक या नरेंद्र मोदी मोबाइल एप पर भेजिये। जुकरबर्ग ने भी फेसबुक यूजर्स से सवाल मांगे हैं। इस सत्र का वीडियो प्रसारण जुकरबर्ग के फेसबुक पेज और प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया पेज पर किया जाएगा। पिछले साल मोदी के साथ मुलाकात को याद करते हुए जुकरबर्ग ने कहा, फेसबुक में उनकी मेजबानी का अवसर मेरे लिए काफी सम्मान की बात है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad