Advertisement

सुपर ट्यूजडे: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में हिलेरी आगे निकलीं

हिलेरी क्लिंटन ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद का डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा दिया है। एक मार्च मंगलवार को अमेरिका के 50 में से 11 राज्यों में हुए प्राइमरी चुनाव में हिलेरी ने 7 राज्यों में जीत दर्ज की जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स को चार राज्यों में जीत मिली है। इससे पहले चार राज्यों के प्राइमरी चुनाव में हिलेरी को तीन में जबकि सैंडर्स को एक में जीत मिली थी।
सुपर ट्यूजडे: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में हिलेरी आगे निकलीं

 

सुपर ट्यूजडे मुकाबले में क्लिंटन ने सात राज्यों अलबामा, अरकांसस, जॉर्जिया, टेनेसी, मैसाच्यूसेट्स, विर्जिनिया और टेक्सास में जीत दर्ज की जबकि उन्हें चुनौती दे रहे वरमॉन्ट के सेनेटर बर्नी सैंडर्स को वरमॉन्ट, ओकलाहामा, कोलरेडो और मिनिसोटा में जीत मिली है। खासबात यह है कि हिलेरी को जिन राज्यों में जीत मिली है वह सभी बड़े राज्य हैं और इसके कारण अब डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उनकी उम्मीदवारी करीब-करीब तय मानी जा रही है। यह तथ्य प्राइमरी चुनावों के तुरंत बाद हिलेरी के भाषण में भी झलका जब उन्होंने फ्लोरिडा में लोगों को संबोधित करते हुए सैंडर्स की बजाय अपना पूरा ध्यान रिपब्लिकन पार्टी की ओर से प्रबल दावेदार बनकर उभरे डोनाल्ड ट्रंप पर केंद्रित किया। उन्होंने ट्रंप के भाषण, चलो अमेरिका को फिर से महान बनाएं का जवाब देते हुए कहा‍ कि अमेरिका कभी महानता के धरातल से उतरा ही नहीं था। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका को संपूर्ण बनाएंगे। हिलेरी का पूरा भाषण ऐसा दिखा रहा था मानो वह डेमोक्रेट उम्मीदवार बन चुकी हैं। ऐसा होना स्वाभाविक भी है क्योंकि डेमोक्रेटिक पार्टी में सैंडर्स के अलावा उनके मुकाबले और कोई सामने नहीं दिख रहा जबकि रिपब्लिकन पार्टी में ट्रंप को दूसरे उम्मीदवारों से अब भी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर सैंडर्स ने अपने समर्थकों से कहा है कि वह अब भी दावेदारी की होड़ में हैं और दूसरे राज्यों के प्राइमरी चुनाव में मैदान में रहेंगे।

दूसरी ओर रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की दावेदारी में डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रतिद्वंद्वियों से सुपर ट्यूजडे मुकाबले में आगे निकल गए हैं। उन्हें छह राज्यों में जीत मिल चुकी है जबकि सातवें में वे आगे चल रहे हैं। उनके मुकाबले सीनेटर टेड क्रूज को दो राज्यों में जबकि सीनेटर मार्को रुबियो को एक राज्य में जीत मिली है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad