Advertisement

अमेरिका में दाढ़ी छोटी ना करने पर निलंबित मुस्लिम अधिकारी ने पुलिस पर ठोका मुकदमा

न्यूयॉर्क में एक मु्स्लिम पुलिस अफसर को धार्मिक तौर पर रखी गई दाढ़ी छोटी न करने के कारण निलंबित कर दिया गया है। अफसर मसूद सैय्यद को उनके सीनियर ने दाढ़ी छोटी करने को कहा था। सैय्यद ने बात नहीं मानी तो उन्‍हें निलंबित कर दिया गया। अब सैय्यद ने केंद्रीय अदालत में पुलिस विभाग और न्यूयॉर्क शहर के खिलाफ नो बियर्ड पॉलिसी को लेकर मुकदमा दायर कर दिया है। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में काम करने वालों को दाढ़ी रखने की मनाही है लेकिन विभिन्न धर्मों के मानने वालों के लिए छूट के तौर पर एक मिली मीटर तक लंबी दाढ़ी रखने की इजाजत है।
अमेरिका में दाढ़ी छोटी ना करने पर निलंबित मुस्लिम अधिकारी ने पुलिस पर ठोका मुकदमा

सैय्यद एक मिली मीटर के बजाए एक इंच तक लंबी दाढ़ी रखना चाहते हैं। इसको वह अपनी धार्मिक आजादी मानते हैं। अमेरिकन मीडिया की खबर के अनुसार इस मामले में अदालत ने पुलिस विभाग को आदेश दिया कि जब तक मुकदमे का फैसला न आ जाए तब तक मसूद सैय्यद का वेतन जारी रखा जाए। सैय्यद कहते हैं कि वह जज के फैसले से बहुत खुश हूं। यह एक सही फैसला है। इससे पहले मसूद ने 1 मिली मीटर तक दाढ़ी रखने की इजाजत विभाग से ले ली थी। लेकिन जब उनकी दाढ़ी 1 मिली मीटर की सीमा से बढ़ गई तो उनको दाढ़ी छोटी करने को कहा गया। न्यूयॉर्क शहर प्रशासन के वकील का कहना है कि मसूद सैय्यद की दाढ़ी पुलिस विभाग के नियमों का उल्लंघन करती है क्योंकि 1 मिली मीटर की हद इसलिए लागू की गई है, जिससे पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान चेहरे पर गैस मास्क सही तरीके से लगा सकें।
अमेरिकी मीडिया के अनुसार 32 वर्षीय मसूद सैय्यद को 30 दिनों के लिए बगैर वेतन के निलंबित किया गया था और अगर वह दाढ़ी छोटी करने से इंकार करते रहेंगे तो उन्हे पुलिस विभाग के कानून के तहत नौकरी से बर्खास्त भी किया जा सकता है। अब अदालत में इस मामले की अगली पेशी 8 जुलाई को होनी है जिसमें जज यह तय कर सकते हैं कि क्या मसूद सैय्यद पुलिस विभाग में अपने काम पर लंबी दाढ़ी के साथ वापस जा सकते हैं या नहीं।

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad