Advertisement

अमेरिका ने PAK से कहा, आतंकवादी समूहों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाएं

अमेरिका ने आज पाकिस्तान से सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ लड़ने के लिए निर्णायक कदम उठाने को कहा है।...
अमेरिका ने PAK से कहा, आतंकवादी समूहों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाएं

अमेरिका ने आज पाकिस्तान से सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ लड़ने के लिए निर्णायक कदम उठाने को कहा है। अमेरिका ने कहा कि तालिबान और हक्कानी नेटवर्क सहित सभी आतंकवादी समूह जो पाकिस्तान की जमीन से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं, उनके खिलाफ पाक निर्णायक कदम उठाए। साथ ही, उसने पाकिस्तान के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की भी बात कही।

पेंटागन के प्रेस सचिव आर्मी कर्नल रॉब मैनिंग ने मंगलवार को मीडिया से कहा, हमारी उम्मीदें स्पष्ट हैं, तालिबान एवं हक्कानी नेतृत्व और हमलों के अन्य साजिशकर्ताओं को पाकिस्तान में सुरक्षित पनाहगाह या वहां से अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किसी प्रकार की मदद नहीं मिलनी चाहिए। पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने बताया कि अमेरिका ने पाकिस्तान को ‘विशिष्ट एवं स्पष्ट’ कदम बताए हैं, जिससे उसकी जमीन से आतंक का सफाया किया जा सकता है।

मैनिंग ने कहा, हम बिना किसी भेदभाव के पाकिस्तान के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान को दी जाने वाली 90 करोड़ डॉलर की सहायता राशि रोकी गई है उसे रद्द नहीं किया गया है।

पेंटागन के प्रेस सचिव ने कहा, सहायता राशि रोकी गई है उसे रद्द नहीं किया गया है, क्योंकि हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान आतंकवाद एवं उग्रवादी समूहों के खिलाफ निर्णयक कदम उठाएगा, जो हम चाहते हैं।

बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में पाकिस्तान को दी जाने वाली करीब दो अरब डॉलर की सहायता राशि पर रोक लगा दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad