एयरबेस अधिकारियों ने कल ट्विटर पर बताया कि शाम करीब सवा पांच बजे एक महिला जेबीए के आगंतुक नियंत्रण केंद्र पहुंची और उसने दावा किया कि उसके सीने पर बम लगा हुआ है।
उन्होंने कहा, आपात कर्मियों ने वहां पहुंचकर महिला को पकड़ लिया। बहरहाल, बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर कोई विस्फोटक नहीं मिला। एयरबेस ने बताया कि आपातकर्मी अब भी इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगे हैं और उन्होंने वहां के निवासियों एवं कर्मियों को इलाके में प्रवेश नहीं करने की सलाह दी है। वाशिंगटन डीसी के करीब 15 मील दक्षिण पूर्व में स्थित बेस एंड्रयूज का इस्तेमाल अमेरिका के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं गणमान्य अतिथियों के लिए किया जाता है।