Advertisement

महिला ने बंद कराया अमेरिकी राष्ट्रपति का हवाईअड्डा

अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयरफोर्स वन के सैन्य एयरबेस ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में एक महिला के अपने पास बम रखे होने के दावे के बाद एयरबेस को थोड़े समय के लिए बंद कर दिया गया।
महिला ने बंद कराया अमेरिकी राष्ट्रपति का हवाईअड्डा

एयरबेस अधिकारियों ने कल ट्विटर पर बताया कि शाम करीब सवा पांच बजे एक महिला जेबीए के आगंतुक नियंत्रण केंद्र पहुंची और उसने दावा किया कि उसके सीने पर बम लगा हुआ है।

उन्होंने कहा, आपात कर्मियों ने वहां पहुंचकर महिला को पकड़ लिया। बहरहाल, बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर कोई विस्फोटक नहीं मिला। एयरबेस ने बताया कि आपातकर्मी अब भी इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगे हैं और उन्होंने वहां के निवासियों एवं कर्मियों को इलाके में प्रवेश नहीं करने की सलाह दी है। वाशिंगटन डीसी के करीब 15 मील दक्षिण पूर्व में स्थित बेस एंड्रयूज का इस्तेमाल अमेरिका के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं गणमान्य अतिथियों के लिए किया जाता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad