प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का यह पांचवां अमेरिका दौरा है। लेकिन ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी पहली अमेरिका यात्रा है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद व्हाइट हाउस में डिनर करने वाले पहले नेता होंगे।
इस मुलाकात पर पाकिस्तान और चीन समेत दुनियाभर के देश निगाहें रखे हुए हैं. इतना ही नहीं इसके पहले ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के बीच अच्छी दोस्ती थी। उससे भी मोदी और ट्रंप की मित्रता की तुलना होगी। यात्रा में वक्त बीतने के साथ ही दोनों ओर से गर्मजोशी के संकेत मिल रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप के बीच कईं मुद्दों पर बात होगी। खासतौर से भारत के नजरिये से देखें तो आतंकवाद, एच1बी वीजा जैसे मुद्दे अहम हैं। इनके अलावा चीन की वन बेल्ट वन रोड परियोजना, दक्षिण चीन सागर समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. लेकिन एच1बी वीजा और जलवायु परिवर्तन पर ट्रंप के रुख ने भारत और अमेरिका संबंधों को थोड़ा असहज जरूर किया है.
भारत और अमेरिका के बीच इन मुद्दों पर हो सकती है बात
भारत के लिए जरूरी
1. एच1बी वीजा
2. पाकिस्तान की सहायता समाप्त हो
3. आतंकवाद पर मिलकर लड़ने का मुद्दा
4. चीन को काउंटर करने की रणनीति
5.अमेरिका जलवायु परिवर्तन समझौते का पूरा पालन करे
अमेरिका के मसले
1. जलवायु परिवर्तन समझौते में छूट
2. दक्षिण चीन सागर विवाद में भारत का सहयोग सुनिश्चित कराना
3. कतर संकट समेत दूसरे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भारत के सहयोग की दरकार
4. तालिबान, समेत दूसरे आतंकियों से निपटने के खिलाफ लड़ाई में सहयोग
5. अमेरिकी कंपनियों को निवेश करने में विशेष रियायत