Advertisement

ट्रंप ने ओबामाकेयर को आपदा करार दिया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की किफायती स्वास्थ्य देखभाल नीति को बदलने की योजना बना रहे राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ओबामाकेयर एक आपदा है और यह नीति बुरी तरह नाकाम रही है।
ट्रंप ने ओबामाकेयर को आपदा करार दिया

ट्रंप ने यहां दौरे पर आईं जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ओबामाकेयर एक आपदा है। यह योजना नाकाम हो रही है।

उन्होंने कहा, ओबामाकेयर योजना नाकाम हो जाएगी। यह बंद हो जाएगी। यदि कुछ नहीं किया गया, तो यह बहुत जल्दी बंद हो जाएगी।

अपने एक बड़े चुनावी वादे के मद्देनजर टंप ने पूर्ववर्ती ओबामा प्रशासन की स्वास्थ्य सेवा पहल को बदलने के लिए कदम उठाने आरंभ कर दिए हैं।

ट्रंप ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, हमारे पास एक बहुत अच्छी स्वास्थ्य देखभाल नीति होगी। एक वैकल्किपक स्वास्थ्य देखभाल योजना अमेरिकी कांग्रेस में पेश की गई है जिसके पारित होने का ट्रंप ने भरोसा जताया। उन्होंने कहा, यह पारित हो जाएगी। मेरा मानना है कि यह जल्द ही पारित हो जाएगी।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad