Advertisement

राजनयिक की मां ने बेटे की मौत का मुद्दा उठाने से ट्रंप को मना किया

लीबिया में अमेरिका के राजदूत रहे जे. क्रिस्टोफर स्टीवेन्स की मां ने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पार्टी से उनके बेटे की मौत का अवसरवादी इस्तेमाल तत्काल बंद करने को कहा है। स्टीवेन्स की बेनगाजी में 2012 में एक आतंकी हमले में मौत हो गई थी।
राजनयिक की मां ने बेटे की मौत का मुद्दा उठाने से ट्रंप को मना किया

मैरी कमांडे ने द न्यूयॉर्क टाइम्स के संपादक को एक संक्षिप्त पत्र में लिखा, मैं निश्चित तौर पर यह जानती हूं कि क्रिस कभी यह नहीं चाहते कि उसके नाम या यादगार का इस्तेमाल किसी ऐसे मामले में हो। इस पत्र का प्रकाशन कल किया गया था। मैरी ने कहा, मुझे आशा है कि पार्टी के अभियान द्वारा इस तरह के अवसरवादी और स्वार्थी इस्तेमाल पर तत्काल रोक लगेगी। साल 1979 के बाद ऐसा पहली बार हुआ था जब ड्यूटी के दौरान किसी अमेरिकी राजदूत की हत्या कर दी गई थी। 11 सितंबर 2012 को बेनगाजी में इस्लामी आतंकवादियों ने अमेरिकी राजनयिक परिसर में हमला करते हुए राजदूत स्टीवेन्स और अमेरिकी विदेश सेवा के इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट ऑफिसर सीन स्मिथ की हत्या कर दी थी।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह क्लीवलैंड में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के दौरान बार-बार बेनगाजी हमले का जिक्र किया गया, जहां वक्ताओं ने इस हमले का सहारा डेमोक्रेटिक पार्टी की भावी उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर हमला बोलने के लिए किया। हमलों के समय क्लिंटन विदेश मंत्री थीं। कुछ लोग बेनगाजी में सुरक्षा संबंधी विफलता के लिए क्लिंटन और ओबामा प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हैं और इस तरह वे स्टीवेन्स और अन्य तीन अमेरिकियों की मौत के लिए उन्हें दोषी ठहराते हैं। कन्वेंशन के दौरान एक अन्य पीड़ित की मां पैट स्मिथ ने लोगों को संबोधित करते हुए अपने आईटी विशेषज्ञ बेटे सीन स्मिथ की मौत के लिए क्लिंटन को जिम्मेदार ठहराया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad