Advertisement

अमेरिका: व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, दो अन्य अधिकारी भी संक्रमित

अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित...
अमेरिका: व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, दो अन्य अधिकारी भी संक्रमित

अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाए गए हैं। 

स्थानीय मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक श्री मीडोज ने बताया कि मंगलवार को हुए चुनाव के बाद उन्होंने जांच करवाई जिसमें वह कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

सीएनएन ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि व्हाइट हाउस के दो अन्य अधिकारी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक 61 वर्षीय मीडोज ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ उनके विशेष विमान एयर फोर्स वन में सफर किया था और वह व्हाइट हाउस में

आयोजित एक पार्टी में भी बिना मास्क के देखे गए थे। गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद हाल ही में ठीक हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad