अमेरिका ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया है।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी। बयान में विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि यह कार्रवाई पहलगाम हमला मामले में न्याय संबंधी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख पर काम करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत के पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए बताया कि टीआरएफ को एक विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और विशेष रूप से नामिक वैश्विक आतंकवादी (SDGT) घोषित किया गया है।
पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी इस समूह ने 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।
द रेजिस्टेंस फ्रंट को पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी समूह बताया। लश्कर को पहले से ही संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका दोनों ने ही एक आतंकवादी समूह के रूप में सूचीबद्ध किया है। पहलगाम आतंकी हमले समेत भारत के खिलाफ कई हमलों में TRF के शामिल होने का उल्लेख करते हुए अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि यह फैसला 'ट्रंप प्रशासन की अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा, आतंकवाद का मुकाबला करने और पहलगाम हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप के न्याय का आह्वान को लागू करने की प्रतिबद्धता' को दर्शाता है।