Advertisement

क्रूड की कीमत पहली बार शून्य से नीचे आई, कोरोना संकट की वजह से मांग में भारी गिरावट

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते विश्व बाजार में कच्चे तेल की मांग इस कदर गिर गई कि न्यूयॉर्क में...
क्रूड की कीमत पहली बार शून्य से नीचे आई, कोरोना संकट की वजह से मांग में भारी गिरावट

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते विश्व बाजार में कच्चे तेल की मांग इस कदर गिर गई कि न्यूयॉर्क में अमेरिकी कच्चा तेल पहली बार शून्य से भी नीचे चला गया। हालांकि बाद में इसकी कीमत में सुधार हो गया।

न्यूयॉर्क में अमेरिकी बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट मई डिलीवरी का भाव -37.63 डॉलर प्रति बैरल पर बंद होने के बाद सुधर गया। बाद में इसकी भाव 0.56 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया।

इस वजह से आई गिरावट

दरअसल कच्चे तेल का उत्पादन रोकना संभव नहीं होता है जबकि इसकी स्टोरेज की कमी हो रही है। इस वजह से उत्पादकों पर मांग की कमी के कारण भाव घटाकर बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। मांग के मुकाबले सप्लाई बहुत ज्यादा होने के कारण कीमत घटते हुए शून्य से भी नीचे चली गई। मई डिलीवरी डब्ल्यूटीआइ कांट्रेक्ट मंगलवार को बंद हो गया जबकि जून डिलीवरी कांट्रेक्ट में ज्यादा ट्रेडिंग हो रही है।

अमेरिका भंडारण पर जोर देगा

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कच्चे तेल की कीमत में ऐतिहासिक गिरावट आने का फायदा उठाने का प्रयास करेगा। वह कांग्रेस से अनुमति मिलने के बाद राष्ट्रीय रणनीतिक भंडार भरेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad