अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रत्याशित ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका ‘‘गाजा पट्टी को अपने अधीन लेगा’’, ‘‘इस पर अधिकार करेगा’’ और वहां आर्थिक विकास करेगा जिससे लोगों के लिए बड़ी संख्या में रोजगार और आवास’’ उपलब्ध होंगे।
यह बयान तब आया जब उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। ट्रंप के इस बयान ने वैश्विक कूटनीति में नई बहस छेड़ दी है और इससे अमेरिका, इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संबंधों पर गहरा असर पड़ सकता है।
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने गाजा को अमेरिका के नियंत्रण में लेने की बात कही। ट्रंप ने कहा, "गाजा अब एक बड़ी समस्या बन चुका है और अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिका को इसे अपने नियंत्रण में लेना होगा।" यह बयान ऐसे समय में आया है जब गाजा पट्टी में हिंसा जारी है और इजरायल तथा हमास के बीच तनाव चरम पर है।