अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों के मुताबिक इलेक्टोरल वोट में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन आगे निकलने लगे तो रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बौखलाहट बढऩे लगी है। वे धांधली और धोखाधड़ी का आरोप लगाकर वोट और गिनती रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने की धमकी देने लगे हैं। ट्रंप यह दावा कर बैठे, ‘‘सही कहें, हम यह चुनाव जीत गए हैं,’’ जबकि वे जीत के लिए जरूरी 270 निर्वाचक मंडल (इलेक्टोरल) वोटों से काफी पीछे थे। यह रिपोर्ट लिखे जाने तक ट्रंप 213 और बाइडेन 234 इलेक्टोरल वोट हासिल कर चुके हैं।
बाइडेन हवाई के सभी चार इलेक्टोरल वोट जीतकर अपना अंतर चौड़ाकर चुके हैं। अचानक पूर्व राष्ट्रपति को विस्कॉनसिन में भी बढ़त मिल गई है, जिसे कुछ हद तक अप्रत्याशित माना जा रहा है। बाइडेन की चुनाव अभियान टीम ने कहा है कि अगर ट्रंप चुनाव की गिनती रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने की अपनी ‘‘बड़बोली’’ धमकी पर आगे बढ़ते हैं तो उनकी कानूनी टीम ‘‘पूरी तरह तैयार’’ है। बाइडेन के अभियान मैनेजर जेन ओ’माले डिलों ने ट्रंप के सुप्रीम जाने संबंधी बयान को ‘‘बकवास और बेतुका’’ बताया है।
दरअसल ट्रंप और बाइडेन दोनों ही का फोकस अब विस्कॉनसिन, मिशिगन और पेनसिल्वानिया में है, जो ह्वाइट हाउस की गद्दी का फैसला कर सकते हैं। चार साल पहले इन्हीं तीन राज्यों पर कब्जा करके ट्रंप ह्वाइट हाउस पहुंचे थे और फिर ये राज्य ही अहम साबित होने जा रहे हैं। ट्रंप फ्लोरिडा जीत चुके हैं और बाइडेन लड़ाई के लिए अहम अरिजोना में जीतकर अपनी बढ़त आगे ले जा चुके हैं।
बाइडेन ने इसके पहले कहा था, ‘‘हम जहां हैं, वह सुखद है। यकीनन, हमारा यही मानाना है। मैं यही बताने जा रहा हूं कि हम यह चुनाव जीतने की राह पर हैं।’’ उन्होने यह भी कहा, ‘‘हम वाकई विस्कॉनसिन और मिशिगन के बारे में अच्छा महसूस कर रहे हैं और गिनती पूरी होने तक हम पेनसिल्वानिया जीतने जा रहे हैं।’’
लगभग इसी दौरान ट्रंप ने अपना झूठा दावा और चुनाव प्रक्रिया को लेकर शिकायतों के बारे में ट्वीट किया, जिसे ट्विटर ने आपत्तिजनक मानकर हटा दिया। ट्रंप ने ट्विट किया था ‘‘काफी ऊपर’’ और ‘‘वे चुनाव चुराने की कोशिश कर रहे हैं।’’
ट्रंप और बाइडेन दोनों अहम लड़ाई वाले राज्यों में कांटे की टक्कर में फंसे हैं। कुछ अहम राज्यों में गिनती रुक-रुक कर जारी है क्योंकि शुरुआती वोट, खासकर डाक से आए वोट काफी संख्या में पड़े हैं। लेकिन इतना तो तय है कि ट्रंप की हार एकतरफा नहीं होने जा रही है, जैसा कि कुछ चुनावी पंडित दावा कर रहे थे। मंलवार को ट्रंप के चुनाव अभियान टीम के एक वरिष्ठ सदस्य जैसन मिलर ने पत्रकारों से कहा था, ‘‘हम मैदान में काफी सुखद स्थिति में हैं। हालात से हम अच्छा महसूस कर रहे हैं।’’